Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

Breaking News:

latest

Rajasthan by-election 2021 Result : दिखी कांटे की टक्कर, कांग्रेस 7 वार्ड, BJP 6 जीती, निर्दलीयों का 5 पर दमखम

जयपुर राजस्थान में 28 जुलाई को संपन्न हुई उपचुनाव के परिणाम जारी कर दिए गए है। बड़ी बात यह है कि निकायों में हुए उपचुनाव में चौंकाने वाले ...

जयपुरराजस्थान में 28 जुलाई को संपन्न हुई उपचुनाव के परिणाम जारी कर दिए गए है। बड़ी बात यह है कि निकायों में हुए उपचुनाव में चौंकाने वाले परिणाम सामने आए हैं। 16 नगरपालिकाओं के 18 वार्ड में जहां कांग्रेस (congress) ने 7 सीटों पर जीत दर्ज की है। वहीं बीजेपी (BJP) ने यहां 6 सीटों पर कब्जा जमाया है। वहीं सीटें निकालने में निर्दलीय (Independent Candidates) भी उपचुनावों में पीछे नहीं रहे। स्टेट इलेक्शन कमीशन (State Election Commission) की ओर से जारी परिणाम के अनुसार पांच वार्डों पर निर्दलीय उम्मीदवारों ने जीत दर्ज की है। ऐसे में कुल मिलाकर देखा जाएं, तो प्रदेश के उपचुनाव ( 2021 ) में कांटे की टक्कर देखने को मिली है। 26 जुलाई को हुई थी वोटिंगउल्लेखनीय है कि राजस्थान के अजमेर (ajmer), भरतपुर (Bharatpur), चूरू (Churu), हनुमानगढ़ (hanumangarh), झालावाड़ (jhalawar), झुंझुनूं (Jhunjhunu) , नागौर (nagaur ), प्रतापगढ़ (pratapgarh)और पाली (pali) जिले में निकाय उप चुनाव 2021 के तहत सुबह आठ बजे से मतों की गणना शुरू हुई थी, इसके बाद शाम तक परिणाम जारी किए गए। इन सभी जिलों में 26 जुलाई को वोट डाले गए थे। वहीं अब चूरू के रतन नगर और हनुमानगढ़ की भादरा नगरपालिका में अध्यक्ष पद के लिए 5 अगस्त को चुनाव होगा। 60 प्रतिशत से अधिक रहा मतदान आपको बता दें कि आठ जिलों की 15 नगरपालिकाओं के 17 वार्डों में हुए उपचुनाव में 60 प्रतिशत से अधिक मतदान हुआ। कुल मतदान प्रतिशत 69.84 फीसद रहा। वहीं सबसे ज्यादा मतदान की बात करें, तो झुंझनूं की खेतड़ी नगरपालिका में 88.16 प्रतिशत लोगों ने मतदान किया।


from Hindi Samachar: हिंदी समाचार, Samachar in Hindi, आज के ताजा हिंदी समाचार, Aaj Ki Taza Khabar, आज की ताजा खाबर, राज्य समाचार, शहर के समाचार - नवभारत टाइम्स https://ift.tt/3llV2iD
https://ift.tt/3BSmWZf

No comments