दौसा। राजस्थान के दौसा में सीआईएसएफ की महिला के साथ रेप का मामला सामने आया है। महिला ने बुधवार को कोलवा थाने में रेप का मुकदमा दर्ज कराया ...

दौसा। राजस्थान के दौसा में सीआईएसएफ की महिला के साथ रेप का मामला सामने आया है। महिला ने बुधवार को कोलवा थाने में रेप का मुकदमा दर्ज कराया है। सीआईएसएफ की कांस्टेबल का आरोप है कि उसका परिचित रेलवे में नौकरी करता था और उसके साथ दबाव देकर रेप की वारदातों को अंजाम देता था। पिछले कुछ वर्षों से लगातार रेप की वारदातों को अंजाम देने के बाद भी आरोपी पीछा छुड़ाने के एवज में पैसों का ट्रांजैक्शन भी कराने लगा था और करीब डेढ़ लाख रुपयों का ट्रांजैक्शन करा लिया था। ऑनलाइन पैसों का ट्रांजैक्शन कराने के बावजूद भी आरोपी ने रेलवे कर्मचारी ने सीआईएसएफ की महिला कांस्टेबल का पीछा नहीं छोड़ा और उसको लगातार परेशान कर रहा है। आरोपी युवक की ओर से महिला कांस्टेबल की जहां भी शादी की बात चलती है तो वहां फोन करके शादी भी तुड़वा देता था। ऐसे में पिछले कई वर्षों से दुष्कर्म करने और शोषण के बाद परेशान पीड़िता ने बुधवार को कोलवा थाने में पहुंची और मुकदमा दर्ज कराया। पीड़िता कांस्टेबल चेन्नई में सीआईएसएफ में तैनात है। वहीं आरोपी युवक रेलवे में नौकरी करता है। वह गैंगमैन पद पर मुंबई में कार्यरत है। फिलहाल पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर पूरे मामले की जांच बसवा थानाधिकारी दारा सिंह को सौंपी है। एसपी अनिल बेनीवाल ने बताया कि पीड़िता और आरोपी दोनों ही दौसा जिले के रहने वाले हैं। पीड़िता को पिछले तीन वर्ष से आरोपी परेशान कर रहा था। आरोपी ने पहले गलत संबंध बनाये फिर पीछा छोड़ने की शर्त पर करीब डेढ़ लाख रुपए का ट्रांजेक्शन भी खाते में करवाया। इतना ही नहीं आरोपी ने पीड़िता की दो बार सगाई भी तुड़वा दी। अब पूरे मामले की जांच की जा रही है।
from Hindi Samachar: हिंदी समाचार, Samachar in Hindi, आज के ताजा हिंदी समाचार, Aaj Ki Taza Khabar, आज की ताजा खाबर, राज्य समाचार, शहर के समाचार - नवभारत टाइम्स https://ift.tt/2SB9wio
https://ift.tt/3y85Qnj
No comments