Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

Breaking News:

latest

Rajasthan: गैंगवार में युवक की हत्या के बाद तनाव बढ़ा, झालरापाटन और खानपुर कस्बे बंद

अर्जुन अरविंदझालावाड़। हाड़ौती अंचल में बारां जिले के छबडा कस्बे के बाद अब झालावाड़ जिले के झालरापाटन में तनाव के हालात बने हैं। झालरापाटन ...

अर्जुन अरविंदझालावाड़। हाड़ौती अंचल में बारां जिले के छबडा कस्बे के बाद अब झालावाड़ जिले के झालरापाटन में तनाव के हालात बने हैं। झालरापाटन में गैंगवार के हमले में गंभीर रूप से घायल हुए युवक की जयपुर में मंगलवार को मौत हो गई। 1 जुलाई को हुए गैंगवार हमले का बदमाशों ने ही वीडियो बनाया था, जो कि सोशल मीडिया पर खूब वायारल हो रहा हैं। बुधवार को मृतक युवक कृष्णा वाल्मीकि का शव झालरापाटन कस्बे में अंतिम संस्कार के लिए लाया गया। वहां तनाव के हालात बन गए। झालावाड जिला पुलिस इस दौरान हाई अलर्ट पर नजर आई। चप्पे-चप्पे पर पुलिस बदल तैनात रहा। कोटा संभाग मुख्यालय से भी पुलिस बल तैनात किया गया हैं। इधर, हमले और युवक की मौत को लेकर हिन्दू संगठनों के आह्वान झालावाड़ जिले का झालरापाटन और खानपुर कस्बा पूरी तरह से बंद रहा। गुरूवार को घटना के विरोध में जिले का रायपुर कस्बा बंद रहने के आसार हैं। वहीं पुलिस किसी तरह की जोखिम नहीं उठाना चाहती है। ऐसे में तनाव की स्थिति को भांपते हुए पहले से पुलिस बल तैनात किया हुआ हैं। ऐसे चल रही हैं गैंगवार हमले का बदला हत्या से लियाकृष्णा वाल्मीकि की मौत का कारण 19 जून 2021 को झालरापाटन स्टेंड के पास सागर कुरैशी नामक युवक पर तलवारों से हुआ जानलेवा हमला मुख्य कारण रहा हैं। सागर कुरैशी ने अपने उपर हुए हमले के मुख्य आरोपी रवि से बदला लेने के लिए रवि के दोस्त कृष्णा वाल्मीकि पर बैंसबॉल के बल्लों से 1 जुलाई को झालरापाटन के हल्दीघाटी रोड पर कारों से आकर ताबड़तोड़ हमला करके उसकी हत्या कर दी। और इस बात को लेकर अब झालावाड़ जिले में जगह-जगह तनाव की स्थित बनी हुई हैं। जबकि गैंगवार में शामिल सभी लोग आपराधिक प्रवृति के हैं। जो अपने वर्चस्व व रंजीश को लेकर एक दूसरे पर सरेराह जानलेवा हमले एक दूसरे पर कर रहा हैं। इससे झालावाड़ जिले के लोगों मेें खुद की सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ी हुई है। हालात काबू में, 6 हमलावर जेल में इधर, झालावाड पुलिस अधीक्षक डॉ. किरण किंग सिद्वू ने एनबीटी से बातचीत करते कहा कि हालात काबू में हैं। घटना के बाद 1 जुलाई को कृष्णा वाल्मीकि पर हमला करने वाले 6 हमलावरों को गिरफतार कर लिया गया था। जो सभी जेल में हैं। दो बदमाशों की तलाश की जा रही हैं, जल्द ही उन्हें गिरफतार किया जाएगा। घटना के चलते बुधवार को झालरापाटन व खानपुर कस्बे बंद रहे थे। रायपुर के गुरुवार को बंद की बात सामने आ रही है, ऐसे में पुलिस वहां भी चौकस है। कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस पूरी तरह से अलर्ट हैं। यह घटना 19 जून को लेकर सागर कुरैशी पर हुए जानलेवा हमले का बदला लेने को लेकर अंजाम दी गई है। 19 जून की घटना के करीब 5 बदमाशों को पुलिस ने गिरफतार किया था। इधर, गुरुवार को हिन्दू संगठन बाकी अपराधियों की गिरफतार की मांग को लेकर मुख्यमंत्री के नाम झालावाड कलेक्टर को ज्ञापन देंगे। हालांकि पुलिस ने अब तक कृष्णा वाल्मीकि की हत्या के जुर्म में 6 जनों को मुख्य आरोपी सागर कुरैशी सहित गिरफ्तार किए हैं। पुलिस सभी बदमाशों की हिस्ट्रीशीट खोलने में जुट गई हैं। इधर, बुधवार को मृतक कृष्णा वाल्मीकि का अंतिम संस्कार पुलिस की मौजूदगी में हुआ हैं। आईपीएस अमित बुडानिया ने कहा कि झालरापाटन कस्बे पर ड्रोन से निगरानी रखी जा रही है, ताकि शांति व्यवस्था बनी रहे।


from Hindi Samachar: हिंदी समाचार, Samachar in Hindi, आज के ताजा हिंदी समाचार, Aaj Ki Taza Khabar, आज की ताजा खाबर, राज्य समाचार, शहर के समाचार - नवभारत टाइम्स https://ift.tt/3jYZB1D
https://ift.tt/3dV0c0d

No comments