Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

Breaking News:

latest

RAS 2018 Results: झुंझुनूं की मुक्ता राव बनीं टॉपर, टॉप-10 में 4 लड़कियां

जयपुर। राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से मंगलवार रात को बहुप्रतिक्षित RAS संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा 2018 के परिणाम जारी कर दिये हैं। आरपीएस...

जयपुर। राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से मंगलवार रात को बहुप्रतिक्षित RAS संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा 2018 के परिणाम जारी कर दिये हैं। आरपीएससी की ओर से जारी परीक्षा परिणाम में झुंझुनूं की पहले स्थान पर रही हैं। दूसरे स्थान पर टोंक के मनमोहन शर्मा और तीसरे स्थान पर जयपुर की शिवाक्षी खांडल रही हैं। आरएएस 2018 की मेरिट लिस्ट में लड़कियां ने टॉप-10 में से 4 स्थानों पर कब्जा जमाया है। राजस्थान लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष डॉ. भूपेंद्र सिंह यादव के कार्यकाल का यह पहला परीक्षा परिणाम है। इसमें आयोग की ओर से कुल 1051 पदों के आवेदन मांगे गये थे। परीक्षा और साक्षत्कार के बाद फाइनल परिणाम रात 11 बजे आयोग की वेबसाइट पर जारी कर दिया गया है। टॉप- 10 में 3 जयपुर, 2 झुंझुनूं से मेरिट लिस्ट के टॉप-10 अभ्यर्थियों में सर्वाधिक 3 जयपुर से जबकि 2-2 झुंझुनूं और टोंक से हैं। इनमें टॉपर यानी 1. नंबर पर मुक्ता राव (झुंझुनूं), फिर 2. मनमोहन शर्मा (टोंक), 3. शिवाक्षी खांडल (जयपुर), 4. निखिल कुमार (झुंझुनूं), 5. वर्षा शर्मा (जयपुर), 6. यशवंत मीना (जयपुर), 7. रवि कुमार गोयल (अलवर), 8. बीनू देवल (जालोर), 9. विकास प्रजापत (टोंक) और 10 वें नंबर पर सिद्धार्थ संधू (नागौर) रहे हैं।


from Hindi Samachar: हिंदी समाचार, Samachar in Hindi, आज के ताजा हिंदी समाचार, Aaj Ki Taza Khabar, आज की ताजा खाबर, राज्य समाचार, शहर के समाचार - नवभारत टाइम्स https://ift.tt/3imN7hV
https://ift.tt/3yVETUi

No comments