पटना: प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने बुधवार को बिहार के सृजन घोटाले में आरोपी व्यक्तियों की जमा की गई 4.1 करोड़ रुपये से अधिक की चल और अचल सं...

पटना: प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने बुधवार को बिहार के सृजन घोटाले में आरोपी व्यक्तियों की जमा की गई 4.1 करोड़ रुपये से अधिक की चल और अचल संपत्तियों को अस्थाई रूप से कुर्क कर लिया। ये संपत्तियां घोटाले की कमाई से बिहार, उत्तर प्रदेश और झारखंड में खरीदी गई थीं। बिहार, यूपी और झारखंड में खरीदी गई थीं संपत्तियां बताया जा रहा है कि ईडी ने पटना, भागलपुर और गाजियाबाद में 3.09 करोड़ रुपये के 12 फ्लैट कुर्क किए। सूत्रों के मुताबिक पटना में एक फ्लैट स्वर्गीय मनोरमा देवी के नाम पर है, जो एनजीओ की सचिव थीं। दूसरा फ्लैट उनकी बेटी और दामाद के नाम गाजियाबाद में है। भागलपुर और गाजियाबाद में एक-एक फ्लैट बैंक कर्मचारी संत कुमार सिन्हा और उनकी पत्नी के नाम पर है। सबने काटी घोटाले के पैसों से चांदी गाजियाबाद में एक और फ्लैट भी आरोपी देवांकर मिश्रा और उनकी पत्नी शशिलता मिश्रा के नाम पर है। सूत्रों ने बताया कि आरोपी सरकारी लेखा परीक्षा अधिकारी सतीश कुमार मिश्रा ने गाजियाबाद में अपने बेटे और बेटी के नाम दो फ्लैट भी खरीदे थे। सरकारी कर्मचारी बबीता झा का भी गाजियाबाद में एक फ्लैट था। व्यवसायी विपिन कुमार का पटना में एक और भागलपुर में दो फ्लैट थे। एक अन्य व्यवसायी अभिषेक कुमार ने भी घोटाले के पैसे से अपनी पत्नी अपर्णा वर्मा के नाम पर गाजियाबाद में एक फ्लैट खरीदा था। प्लॉट से लेकर घर तक खरीदे गए सूत्रों ने कहा कि ईडी ने भागलपुर और सीतामढ़ी में करीब 87.77 लाख रुपये के पांच भूखंडों और घरों को भी कुर्क किया । इसमें मनोरमा के रिश्तेदार के नाम सीतामढ़ी में बेनामी संपत्तियां और उनकी बहू रजनी प्रिया के लिए खरीदा गया एक प्लॉट और घर शामिल है। कुर्क की गई संपत्तियों में 1.2 लाख रुपये की बैंक जमा राशि और करीब 11.89 लाख रुपये की एक एसयूवी (स्कॉर्पियो) भी शामिल है।
from Hindi Samachar: हिंदी समाचार, Samachar in Hindi, आज के ताजा हिंदी समाचार, Aaj Ki Taza Khabar, आज की ताजा खाबर, राज्य समाचार, शहर के समाचार - नवभारत टाइम्स https://ift.tt/361BUgV
https://ift.tt/3x8qBiU
No comments