Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

Breaking News:

latest

Vaishali News: पैसों के लालच में पड़ोसी बना किडनैपर, फिरौती से पहले ही कर दी मासूम की हत्या...फिर नदी में फेंक दिया शव

चंद्रमणि कुमार, वैशाली बिहार के वैशाली में चौंकाने वाला मामला सामने आया है जहां पैसों के लालच में रिश्ते के चाचा ने ही अपने भतीजे का अपहर...

चंद्रमणि कुमार, वैशाली बिहार के वैशाली में चौंकाने वाला मामला सामने आया है जहां पैसों के लालच में रिश्ते के चाचा ने ही अपने भतीजे का अपहरण किया। उसका मकसद फिरौती मांगने का था...लेकिन वारदात के बाद घबराए आरोपियों ने मासूम की हत्या कर दी। यही नहीं शव को नदी में फेंक दिया। घटना वैशाली जिले के कटहरा की है, जहां फिरौती के लिए दसवीं के एक छात्र का अपहरण किया गया। पुलिस जांच में खुलासा हुआ कि पड़ोसी ने ही पूरी साजिश रची थी। 10वीं के छात्र का 15 जुलाई को हुआ अपहरणवैशाली जिले के सेहान में रहने वाले दसवीं के छात्र आकाश का बीते 15 जुलाई को अपहरण हो गया था। आकाश के पिता का नेपाल में कारोबार है। पिता 4 भाई हैं। आकाश उनका इकलौता बेटा था। वह अपने गांव में बाकी चाचा के साथ रहता था। 15 जुलाई को आकाश ट्यूशन से घर लौट रहा था, इसी दौरान बाइक सवार युवक उसे लेकर गए। जिसके बाद से उसका कुछ पता नहीं चल रहा था। छिपाने में नाकाम होता देख आरोपियों ने कर दी हत्याऐसी आशंका जताई गई कि किसी जानने वाले ने आकाश का अपहरण कर लिया। मामले की तफ्तीश में पुलिस ने अपहृत छात्र आकाश के पड़ोसी सहित 3 लोगों को हिरासत में लिया। गिरफ्तार आरोपियों ने पुलिस के सामने स्वीकार किया कि पैसों के लालच में उन्होंने आकाश का अपहरण किया था। लेकिन उसको छुपाने में नाकाम होता देख उन्होंने उसकी हत्या कर शव को नदी में फेंक दिया था। छात्र के शव की तलाश में जुटी टीम, तीन आरोपी अरेस्टइस खुलासे के बाद पुलिस टीम शव की तलाश में वारदात वाली जगह बाया नदी पहुंची। बच्चे के शव की तलाश में SDRF की मदद से सर्च ऑपरेशन चलाया गया। बाढ़ की वजह से नदी में तेज उफान के चलते छात्र का शव नहीं मिल पाया है। फिलहाल पुलिस ने अपहरण और हत्या के इस मामले में मुख्य आरोपी समेत 2 महिलाओं को भी गिरफ्तार किया है।


from Hindi Samachar: हिंदी समाचार, Samachar in Hindi, आज के ताजा हिंदी समाचार, Aaj Ki Taza Khabar, आज की ताजा खाबर, राज्य समाचार, शहर के समाचार - नवभारत टाइम्स https://ift.tt/2UIXCUL
https://ift.tt/2UArv9X

No comments