नोएडा अगर आप नोएडा में कोरोना से बचाव के लिए टीका लगवाने के लिए परेशान हैं, तो आज आपके पास बेहतर मौका है। स्वास्थ्य विभाग सोमवार (आज) को ...

नोएडा अगर आप नोएडा में कोरोना से बचाव के लिए टीका लगवाने के लिए परेशान हैं, तो आज आपके पास बेहतर मौका है। स्वास्थ्य विभाग सोमवार (आज) को नोएडा-ग्रेनो में 100 सेंटरों पर वैक्सीन लगाएगा। इन केंद्रों पर पहली और दूसरी दोनों डोज लगेंगी। पहली डोज के लिए सेंटरों पर स्लॉट बुक वालों को प्राथमिकता दी जाएगी। वैक्सीन बचने पर बिना स्लॉट बुक वालों को भी आज टीका लगेगा। भीड़ की वजह से सेंटर पर वैक्सीन लगवाने के लिए थोड़ा इंतजार करना पड़ सकता है लेकिन समय से पहुंचेंगे तो वैक्सीन लगने के ज्यादा चांस हैं। खासकर सेकंड डोज वाले आज इस मौके का फायदा उठा सकते हैं। जिले में इस समय करीब सवा लाख से ज्यादा लोगों की सेकंड डोज पेंडिंग है। हर रोज 15-20 हजार लोगों को सेकंड डोज लगाने की जरूरत है, जबकि 3-4 हजार लोगों को भी सेकंड डोज नहीं लग पा रही है। लोग तनाव में हैं। लोगों को लग रहा है कि कहीं ऐसा न हो कि पहली डोज के बाद यदि दूसरी डोज समय पर न लगी तो पहली भी कहीं बेकार न हो जाए। हालांकि, सेकंड डोज डेडलाइन पूरी होने के कितने दिन बाद तक लगवाई जा सकती है, इसका कोई अधिकतम समय निर्धारित नहीं है लेकिन डॉक्टरों की सलाह यही है कि पहली डोज के बाद दूसरी डोज की डेडलाइन पूरी हो गई है, तो जितना जल्दी हो सके उतनी जल्दी लगवा लेनी चाहिए। वैक्सीन की कमी से नोएडा ग्रेनो के सेंटरों से काफी संख्या में रोज लोग लौट रहे हैं। आज वक्त निकालकर सेकंड डोज लगवाने का मौका है। यह मौका सिर्फ आज के लिए हैं। कल मंगलवार से कितनी डोज लगाने का टारगेट रखा जाएगा यह आज सोमवार शाम को निर्धारित होगा। अब तक के आंकड़े-
- -1796425 लोगों को वैक्सीन लग चुकी है
- -1434620 लोगों को पहली डोज लगी है
- -361805 लोगों को दूसरी डोज लगी है
from Hindi Samachar: हिंदी समाचार, Samachar in Hindi, आज के ताजा हिंदी समाचार, Aaj Ki Taza Khabar, आज की ताजा खाबर, राज्य समाचार, शहर के समाचार - नवभारत टाइम्स https://ift.tt/3sm7pMI
https://ift.tt/3xJOzAs
No comments