बाराबंकी यूपी के बाराबंकी में सरयू नदी सोमवार को खतरे के निशान से करीब 16 सेमी ऊपर पहुंच गई। इससे तहसील रामनगर व सिरौली गौसपुर के करीब 30...

बाराबंकी यूपी के बाराबंकी में सरयू नदी सोमवार को खतरे के निशान से करीब 16 सेमी ऊपर पहुंच गई। इससे तहसील रामनगर व सिरौली गौसपुर के करीब 30 गांवों में पानी घुसने लगा है। एल्गिन ब्रिज पर सोमवार शाम जलस्तर 106.336 मीटर पर पहुंच गया। यह खतरे के निशान से 16 सेमी ऊपर है। सिरौलीगौसपुर तहसील के सनावा, टेपरा, कहारनपुरवा, सिरौलीगूंग, कोठीडीहा, इटहुआ, बेहटा, परसावल, मझरायपुर, बबुरी, परसा, घुटरू, बघौलापुरवा, सरायसुर्जन, भैरवकोल, गोबरहा, पंडितपुरवा, तेलवारी गावों के चारों ओर पानी भर गया है। नदी का जलस्तर और बढ़ने से बाढ़ का कटान रोकने के हो रहे प्रयास पानी गावों में प्रवेश करने लगेगा। गोबरहा के पास कई दिनों से नदी कटान कर रही थी। हालांकि जलस्तर बढ़ने से कटान की समस्या कुछ हद तक कम हो गई है। बाढ़ कार्य खंड की ओर से कटान रोकने के लिए बोरियों में ईंटें भर कर डाली जा रही हैं। राजस्व कर्मियों की लगी ड्यूटी एसडीएम सुरेंद्र पाल विश्वकर्मा ने बताया कि बाढ़ चौकियों पर राजस्व कर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है। इधर, रामनगर तहसील के सरसंडा, बबुरी, जमका, परशुराम पुर ,बाबापुरवा, कोडरी,बेलहरी, पूरनपुर, फाजिलपुर, केदारीपुर, बलाईपुर, कचनापुर, सुंदरनगर, हेतमापुर, कोडरी, मदरहा समेत कई गांव बाढ़ से प्रभावित है। सड़कों पर आया बाढ़ का पानी कई गांवों की सड़कों के ऊपर बाढ़ का पानी भर जाने से आवागमन बंद हो गया है। बढ़ते जलस्तर से हेतमापुर मार्ग पानी के तेज बहाव में कट गया है। इससे प्रशासन ने आवागमन के लिए दो नावें को लगाई हैं। बाढ़ प्रभावित गावों में बिजली की आपूर्ति बंद होने से ग्रामीणों की परेशानी और बढ़ गई है। सोमवार को एसडीएम राजीव शुक्ला ने बाढ़ प्रभावित इलाके का जायजा लिया। सपा के पूर्व मंत्री अरविंद सिंह गोप ने भी भी बाढ़ पीड़ितों से मिले और राहत सामग्री का वितरण किया।
from Hindi Samachar: हिंदी समाचार, Samachar in Hindi, आज के ताजा हिंदी समाचार, Aaj Ki Taza Khabar, आज की ताजा खाबर, राज्य समाचार, शहर के समाचार - नवभारत टाइम्स https://ift.tt/389vpK0
https://ift.tt/3zfMTA9
No comments