Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

Breaking News:

latest

ओवैसी से दोस्ती...अब राजभर ने यूपी बीजेपी अध्यक्ष से की मुलाकात, 2022 से पहले क्या है इशारा?

लखनऊ उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 से पहले राजनीतिक हलचल तेज हो गई है। गठंबंधन में जुटी पार्टियों को लेकर नेताओं के बीच मुलाकातों का द...

लखनऊ उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 से पहले राजनीतिक हलचल तेज हो गई है। गठंबंधन में जुटी पार्टियों को लेकर नेताओं के बीच मुलाकातों का दौर जारी है। कभी एनडीए का हिस्सा रहे ओम प्रकाश राजभर एक बार फिर बीजेपी के करीब जाते नजर आ रहे हैं। मंगलवार सुबह ओम प्रकाश राजभर ने बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह से मीटिंग की, जिसके बाद उनके बीजेपी में जाने की अटकलें तीज हो गई हैं। 2022 विधानसभा चुनाव को लेकर यूपी में नई सियासी सरगर्मियां तेज हो गई हैं। कहा जा रहा है कि ओम प्रकाश राजभर एक बार फिर से बीजेपी में आ सकते हैं। ओम प्रकाश राजभर भागीदारी संकल्प मोर्चा के कन्वीनर भी हैं। 'किसी पिछड़े को सीएम बनाए बीजेपी' ओमप्रकाश राजभर और दयाशंकर सिंह मंगलवार सुबह चाय पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह से मिलने उनके घर पहुंचे। बताया जा रहा है कि यह मुलाकात खास थी। दयाशंकर सिंह चाहते हैं कि ओमप्रकाश राजभर वापस बीजेपी में आ जाएं। उन्होंने कहा कि वह एनडीए में फिर से जा सकते हैं लेकिन उनकी मांग है कि बीजेपी किसी पिछड़े के बेटे को सीएम बनाने की घोषणा करे। 'व्यक्तिगत काम से मिलने गया था' हालांकि मुलाकात के बाद बाहर आए ओमप्रकाश राजभर ने एक चैनल से मुलाकात के बाद कहा कि यह एक शिष्टाचार मुलाकात थी। उन्होंने कहा कि दयाशंकर सिंह उनके मित्र और बड़े भाई की तरह हैं। वह उनके साथ व्यक्तिगत काम के लिए स्वतंत्र देव सिंह से मिलने गए थे। ओमप्रकाश राजभर की यह है मांग ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि उन्होंने बीजेपी का मंत्रीपद छोड़ा। वह बीजेपी में होते तो सांसद बनकर दिल्ली तक गए होते लेकिन बीजेपी से उनकी लड़ाई कुछ मांगों को लेकर है। यह लड़ाई पिछड़ी जाति के जातिवाद जनगणना, सामाजिक न्याय समिति की 3 साल 4 महीने से पेंडिंग रिपोर्ट को लागू करने, एक सामान शिक्षा की व्यवस्था और 33 फीसदी महिलाओं को रिजर्वेशन लागू करने की मांग को लेकर है।


from Hindi Samachar: हिंदी समाचार, Samachar in Hindi, आज के ताजा हिंदी समाचार, Aaj Ki Taza Khabar, आज की ताजा खाबर, राज्य समाचार, शहर के समाचार - नवभारत टाइम्स https://ift.tt/2WOknaC
https://ift.tt/3jkoSBa

No comments