मैसुरू/बेंगलुरु कर्नाटक के मैसुरू में एमबीए की छात्रा के साथ हुई गैंगरेप की घटना में नई बात सामने आई है। आरोपियों ने कथित तौर पर घटना का ...

मैसुरू/बेंगलुरु कर्नाटक के मैसुरू में एमबीए की छात्रा के साथ हुई गैंगरेप की घटना में नई बात सामने आई है। आरोपियों ने कथित तौर पर घटना का एक वीडियो भी बनाया और ब्लैकमेल करते हुए तीन लाख रुपये की मांग भी की। ऐसा नहीं करने पर वीडियो वायरल करने की धमकी भी दी गई। जब लड़की और उसके दोस्त ने रकम देने में असमर्थता जताई तो उन लोगों के साथ मारपीट की गई। छात्रा के दोस्त ने पुलिस को दिए बयान में बताया, 'सभी 6 आरोपियों की उम्र 20 से 20 के बीच में लग रही थी। उन्होंने घटना का वीडियो बनाया और 3 लाख रुपये की डिमांड की। धमकी भी दी गई कि पैसे नहीं दिए तो वीडियो वायरल कर देंगे। जब हमने असमर्थता जताई तो मारपीट की गई।' पुलिस ने डिटेल पूछकर आरोपियों का स्केच तैयार किया है। इस बीच कर्नाटक के सीएम बसवराज एस बोम्मई ने शुक्रवार को कहा कि पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) प्रवीण सूद मैसूर के बाहरी इलाके के चामुंडी क्षेत्र में एक कॉलेज छात्रा से सामूहिक बलात्कार के मामले की जांच की निगरानी करेंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि जांच दल गठित कर दिए गए हैं और तेजी से जांच हो रही है। गृह मंत्री अरागा ज्ञानेंद्र ने खुद घटनास्थल पर पहुंच जानकारी ली। पढ़ें: जनता दल (सेक्युलर) के नेता एच डी कुमारस्वामी ने 2019 में हैदराबाद मामले का जिक्र करते हुए कहा कि बलात्कार के दोषियों के साथ वैसे ही निपटना चाहिए। हैदराबाद में एक पशु चिकित्सक को रेप के बाद जिंदा जलाने वालों का पुलिस ने एनकाउंटर कर दिया था। बलात्कार की घटना को लेकर उपजे गुस्से के बीच राज्य के मंत्री आनंद सिंह ने कहा कि अपराधियों का सब कुछ काट देना चाहिए। इस तरह की घटनाएं नहीं होनी चाहिए। मैसूर में एमबीए की पढ़ाई कर रही 22 साल की एक युवती के साथ गैंगरेप की घटना सामने आई है। अपने एक दोस्त के साथ चामुंडी हिल एरिया में बाइक राइड पर गई युवती के साथ 6 लोगों ने इस वारदात को अंजाम दिया। विरोध करने पर दोस्त की भी पिटाई की गई। वारदात के बाद पीड़िता और उसके दोस्त ने करीब 300 मीटर दूर अलानाहल्ली में आउटर रिंग रोड पर पहुंचकर लोगों से मदद मांगी, जहां से उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया।
from Hindi Samachar: हिंदी समाचार, Samachar in Hindi, आज के ताजा हिंदी समाचार, Aaj Ki Taza Khabar, आज की ताजा खाबर, राज्य समाचार, शहर के समाचार - नवभारत टाइम्स https://ift.tt/2USgMHM
https://ift.tt/3DqtqPB
No comments