श्रीनगर कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता सोमवार को अपने दो दिवसीय दौरे पर जम्मू-कश्मीर पहुंचेगे। राहुल यहां पर कांग्रेस के नए प्रदेश कार्या...

श्रीनगर कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता सोमवार को अपने दो दिवसीय दौरे पर जम्मू-कश्मीर पहुंचेगे। राहुल यहां पर कांग्रेस के नए प्रदेश कार्यालय का उद्घाटन करेंगे। इसके अलावा वो गांदरबल जिले में स्थित कश्मीर की प्रसिद्ध शक्तिपीठ क्षीर भवानी मंदिर का भी दौरा करेंगे। राहुल गांधी अनुच्छेद 370 के अंत के बाद पहली बार जम्मू-कश्मीर के दौरे पर हैं। इससे पहले राहुल गांधी अनुच्छेद 370 के अंत के बाद 24 अगस्त 2019 को जम्मू-कश्मीर आना चाहते थे। हालांकि सुरक्षा और कानून व्यवस्था की स्थितियों के कारण उन्हें यहां आने की इजाजत नहीं मिली। राहुल 9 अगस्त को श्रीनगर पहुंचेंगे। 10 अगस्त को वह श्रीनगर के एमए रोड पर बने कांग्रेस के नए प्रदेश कार्यालय का उद्घाटन करेंगे। दर्शन और बैठकों का भी कार्यक्रम इसके अलावा राहुल गांधी श्रीनगर की हजरतबल दरगाह में भी जाएंगे। साथ ही राहुल गांदरबल जिले में स्थित क्षीर भवानी मंदिर में भी दर्शन करेंगे। श्रीनगर में राहुल गांधी कांग्रेस पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष गुलाम अहमद मीर के बेटे की शादी में भी हिस्सा लेंगे। राहुल के जम्मू-कश्मीर दौरे के बीच पार्टी की कई बैठकें भी होंगी। इसके लिए कांग्रेस की प्रदेश प्रभारी रजनी पाटिल समेत तमाम अन्य नेता श्रीनगर पहुंच गए हैं।
from Hindi Samachar: हिंदी समाचार, Samachar in Hindi, आज के ताजा हिंदी समाचार, Aaj Ki Taza Khabar, आज की ताजा खाबर, राज्य समाचार, शहर के समाचार - नवभारत टाइम्स https://ift.tt/3it3kTQ
https://ift.tt/3xxplVR
No comments