गाजीपुर, अमितेश कुमार सिंह कोविड-19 महामारी के पहले चरण में विधायकों और सांसदों ने अपनी निधियों से जिला प्रशासन को कोरोना महामारी से लड़न...

गाजीपुर, अमितेश कुमार सिंह कोविड-19 महामारी के पहले चरण में विधायकों और सांसदों ने अपनी निधियों से जिला प्रशासन को कोरोना महामारी से लड़ने के लिए जरूरी इंतजाम के मद में धन उपलब्ध कराया था। गाजीपुर जिले के सैदपुर विधानसभा से का दावा है कि उन्होंने 1 करोड़ की राशि अपनी विधायक निधि से जिला प्रशासन को दी थी और उन्हें अब हिसाब चाहिए। उनका कहना है कि उनका दिया पैसा कहां-कहां किस मद में खर्च किया गया है इसका हिसाब दिया जाए। जिला प्रशासन और विधायक के बीच तनातनी का माहौलवहीं जिला प्रशासन का कहना है कि विधायक ने महज 4 लाख रुपये ही सहयोग राशि दी थी। इस मसले को लेकर जिला प्रशासन और विधायक में तनातनी का माहौल है। कोविड-19 के पहली लहर में सैदपुर के विधायक सुभाष पासी ने अपनी विधायक निधि से अपने विधानसभा के स्वास्थ्य केंद्र में वेंटिलेटर लगाए जाने के मद में एक करोड़ रुपए की धनराशि अपनी विधायक निधि देने की दावा किया है। विधायक पासी का दावा है कि उन्होंने, इस बाबत एक पत्र भी सीएम को भेजा है। अब पासी चाहते है कि उनके विधायक निधि का कहां इस्तेमाल किया गया उसका उन्हें हिसाब दिया जाए। इस बात का जिक्र सुभाष पासी गाहे-बगाहे अपनी जनसभाओं में भी कर रहे हैं। एक जनसभा में पासी ने मीडिया के माध्यम से जिला प्रशासन से पूछा कि उनकी तरफ से दी गई राशि का हिसाब प्रशासन जल्द से जल्द दे। प्रशासन का दावा सिर्फ 4 लाख मिले विधायक पासी की तरफ से लगातार उठाए जा रहे इस मसले को मीडिया ने मुख्य विकास अधिकारी श्रीप्रकाश गुप्ता के सामने मामले की सच्चाई जाने के लिए रखा। सीडीओ ने बताया कि विधायक की तरफ से कोविड-19 की पहली लहर में महज ₹4 लाख की रकम विधायक निधि में दी गई थी । इस राशि को दो किस्तों में स्वास्थ्य विभाग को भेज दी गई थी। अब सवाल उठता है आखिर सुभाष पासी ने अगर 4 लाख की निधि दी है तो फिर वह बार-बार 1 करोड़ का जिक्र क्यों कर रहें है? अगर विधायक सुभाष पासी ने वाकई 1 करोड़ की निधि दी है तो वह मीडिया के समक्ष प्रमाण क्यों नहीं दे पा रहें है? कुछ लोग इसे 2022 के विधानसभा से पहले चुनावी स्टंट मानकर रहे हैं।
from Hindi Samachar: हिंदी समाचार, Samachar in Hindi, आज के ताजा हिंदी समाचार, Aaj Ki Taza Khabar, आज की ताजा खाबर, राज्य समाचार, शहर के समाचार - नवभारत टाइम्स https://ift.tt/3CxYs7K
https://ift.tt/2VD7csz
No comments