Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

Breaking News:

latest

राजस्थान :पत्नी ने घूंघट नहीं निकाला, पति ने दे दी जीवनभर की सजा, 3 साल की मासूम को मार डाला

अलवर सभ्य पढ़े- लिखे समाज में भी कैसे रूढिवादिता लोगों पर हावी है। इसकी बानगी राजस्थान के अलवर जिले से सामने आ रही है। यहां जिले के बहरोड़...

अलवर सभ्य पढ़े- लिखे समाज में भी कैसे रूढिवादिता लोगों पर हावी है। इसकी बानगी राजस्थान के अलवर जिले से सामने आ रही है। यहां जिले के बहरोड़ थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गादोज गांव में एक युवक की पत्नी के द्वारा घूंघट नही निकालने पर चौंकाने वाला कृत्य कर दिया। पति ने मारपीट कर बेटी की हत्या कर दी। युवक बेटी की हत्या के बाद उसका गुपचुप अंतिम संस्कार कर मौके से फरार हो गया है। आरोपी प्रदीप यादव की पत्नी मोनिका यादव ने बहरोड़ थाने में हत्या और साक्ष्य नष्ट करने और दहेज के लिए प्रताड़ना का मामला दर्ज करवाया है। इधर पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। घूंघट नहीं निकालने की बात से था नाराज मिली जानकारी के अनुसार बहरोड़ के गादोज गांव में बुधवार रात प्रदीप यादव की पत्नी मोनिका की ओर से घूंघट नहीं निकालने से नाराज होकर प्रदीप ने उसके साथ झगड़ा किया। फिर मारपीट शुरू कर दी । इसके बाद प्रदीप ने नाराज होकर पत्नी को सबक सिखाने के लिए 3 साल की मासूम बेटी प्रियांशी को उसकी मां की गोद से छीनकर फर्श पर बेरहमी के साथ पटक दिया, जिससे बच्ची की मौत हो गई। 2013 में हुई थी शादी पुलिस सूत्रों ने बताया कि मोनिका की शादी 2013 में प्रदीप यादव से हुई थी, उसके 2 बेटियां है। बड़ी बेटी 6 साल की कशिश का जन्म 2015 में हुआ था। उसके बाद 2018 में प्रियांशी का जन्म हुआ , तो मोनिका के पीहर पक्ष की ओर से क्विड कार उपहार में गिफ्ट की गई । प्रदीप 12 तक पढ़ा हुआ है और एक फैक्ट्री में काम करता है। इसके खिलाफ मोनिका ने दहेज के दो बार मुकदमा हरियाणा में दर्ज करवाया था। लेकिन बाद में राजीनामे के बाद विवाद सुलझ गया था। पुलिस कर रही है आरोपी की तलाश बहरोड़ थाना अधिकारी प्रेम प्रकाश ने बताया कि गादो गांव निवासी मोनिका यादव ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उसके पति प्रदीप ने घूंघट नहीं निकलाने से नाराज होकर मारपीट की। 3 साल की बेटी को उसकी गोद से छीन कर फेंक दिया। आरोपी मौके से फरार हो गया है। आरोपी की पत्नी मोनिका यादव की रिपोर्ट पर पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है, जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार किया जाएगा।


from Hindi Samachar: हिंदी समाचार, Samachar in Hindi, आज के ताजा हिंदी समाचार, Aaj Ki Taza Khabar, आज की ताजा खाबर, राज्य समाचार, शहर के समाचार - नवभारत टाइम्स https://ift.tt/3xVg61L
https://ift.tt/3j5qfVL

No comments