Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

Breaking News:

latest

PM मोदी की महत्वाकांक्षी योजना PMMVY को लग रहा ग्रहण, लाभार्थी हो रहे परेशान

मिर्जा गुलजार बेग, मुजफ्फरनगर पीएम की महत्वाकांक्षी योजना के लाभार्थियों को योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है, जिसके चलते लाभार्थी स्वास्थ्...

मिर्जा गुलजार बेग, मुजफ्फरनगर पीएम की महत्वाकांक्षी योजना के लाभार्थियों को योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है, जिसके चलते लाभार्थी स्वास्थ्य विभाग के चक्कर काट रहे हैं। कई महीनों तक इस योजना के तहत लाभार्थियों का भुगतान नहीं किया गया, जिसको लेकर सवालिया निशान भी लगने शुरू हो गये थे। इस योजना में आवेदन करने के लिए जो पोर्टल इस्तेमाल किया जा रहा है, उसमें भी समय-समय पर तकनीकी खराबी आती रहती है, जिसके चलते भी योजना प्रभावित हो रही है। अब सबसे बड़ी समस्या इस योजना में राष्ट्रीयकृत बैंकों के आपस में मर्ज होने से पैदा हो गयी है। बैंकों के मर्ज होने के कारण उनके आईएफएससी कोड़ भी बदल गये हैं, जिसके चलते लाभार्थियों के फार्म करेक्शन क्यू में पहुंच गये और उनका भुगतान नहीं हो पा रहा है। मुजफ्फरनगर समेत पूरे देश के करोड़ों लाभार्थी इसके कारण प्रभावित हो रहे हैं और उनका भुगतान नहीं हो पाया है। क्या है प्रधानमंत्री मातृत्व वंदन योजना गर्भवती महिलाओं को उचित खानपान एवं पोषण के लिए देश में प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना (पीएमएमवीवाई) चल रही है। योजना के तहत पहली बार गर्भवती होने वाली महिला को तीन किश्तों में 5000 रुपये की धनराशि दी जाती है। इस योजना के तहत गर्भवती महिला का सरकारी स्वास्थ्य इकाई में 150 दिनों के अंदर पंजीकृत कराकर इस योजना का लाभ प्राप्त किया जा सकता है। माँ बनने की जानकारी होने पर पहली किस्त मे एक हजार रूपए का भुगतान किया जाता है। इसके बाद दूसरी किस्त 6 माह बाद 2 हजार रूपए का किया जाता है। बच्चे के जन्म के बाद पंजीकरण, टीकाकरण की प्रक्रिया पूरी कराकर आवेदन प्रपत्र 1 सी के साथ जच्चा बच्चा कार्ड, आधार कार्ड एवं शिशु जन्म प्रमाण पत्र जमा कराकर तीसरी किस्त का 2000 रूपए का भुगतान लाभार्थी को किया जाता है। पोर्टल में तकनीकी खराबी बड़ी समस्या पीएमएमवीवाई के पोर्टल में आये दिन तकनीकी खराबी आती रहती है, जिसके चलते भी लाभार्थी प्रभावित होते हैं। गत दिनों पोर्टल की तकनीकी खराबी के चलते हजारों लाभार्थियों का पेमेन्ट रिजेक्ट हो गया था, जो काफी समय बाद लाभार्थियों के खाते में पहुंच पाया। इसके बाद तकनीकी खराबी के चलते ही हजारों लाभार्थियों के फार्म करेक्शन क्यू में चले गये थे, जो काफी शिकायतों के बाद वापिस प्रक्रिया में आये हैं। डाटा आपरेटरों का नहीं हुआ भुगतान प्रधानमंत्री मातृत्व वंदन योजना के आवेदन फार्मों को पोर्टल पर फीड करने के लिए डाटा एन्ट्री आपरेटरों के लिए सरकार द्वारा मानदेय निर्धारित किया गया है। मुजफ्फरनगर में पिछले दो सालों से पोर्टल पर फार्म फीड कर रहे डाटा एन्ट्री आपरेटरों को भुगतान नहीं किया गया है, जिसके चलते उनका मनोबल टूटा हुआ है। क्या कहते हैं सीएमओ मुख्य चिकित्साधिकारी डा. महावीर सिंह फौजदार ने बताया कि प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना सरकार की एक महत्तवकाशी योजना है। इस योजना का लाभ लेने में कोई परेशानी न हो इसके लिए जरूरी है कि इस योजना से जुड़े नियमों को लाभार्थी समझ लें। प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के तहत मिलने वाले लाभ के लिए लाभार्थी का बैंक में केवाईसी होना जरूरी है। केवाईसी अपडेट होने पर ही लाभार्थी को योजना का लाभ मिल सकेगा। क्या कहते हैं नोडल अधिकारी योजना के नोडल अधिकारी डा. राजीव निगम ने बताया कि पिछले दिनों कुछ राष्ट्रीयकृत बैंकों का विलय हुआ है, जिस कारण बैंकों के आईएफएस कोड भारतीय वित्तीय प्रणाली संहिता बदल गये हैं। इस वजह से बहुत से लाभार्थियों को भुगतान संबंधी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना में विमान के प्रयास से जनपद को मंडल में प्रथम एवं राज्य स्तर पर चैथा स्थान प्राप्त हुआ। अब तक हुआ 24 करोड़ का भुगतान योजना के जिला कार्यक्रम समन्वयक रुचि श्रीवास्तव ने बताया कि योजना के सभी लाभार्थियों को भुगतान किया जा रहा है। योजना के तहत जनवरी 2017 से अब तक जिले में करीब 24,07,12000 रुपये का भुगतान किया जा चुका है। बाकी जो लाभार्थी रह गये हैं उनको शीध्र ही भुगतान करा दिया जाएगा। योजना के तहत करीब 58862 पंजीकृत लाभार्थी हैं। शासन की ओर से पहली बार मां बनने वाली हर महिला को लाभ देने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। उपलब्धि के लिहाज से यह 84 प्रतिशत है।


from Hindi Samachar: हिंदी समाचार, Samachar in Hindi, आज के ताजा हिंदी समाचार, Aaj Ki Taza Khabar, आज की ताजा खाबर, राज्य समाचार, शहर के समाचार - नवभारत टाइम्स https://ift.tt/3mi5Xdi
https://ift.tt/3ghQaYm

No comments