गाजियाबाद गाजियाबाद के अलग-अलग क्षेत्रों में लोग बंदरों से परेशान हैं। बीते रोज कई हादसे हो चुके हैं लेकिन अभी तक न नगर निगम न वन विभाग क...

गाजियाबाद गाजियाबाद के अलग-अलग क्षेत्रों में लोग बंदरों से परेशान हैं। बीते रोज कई हादसे हो चुके हैं लेकिन अभी तक न नगर निगम न वन विभाग की ओर से इसका उपाय निकाला गया है। सोमवार को घंटाघर कोतवाली क्षेत्र के बालूपुरा में छत पर खेल रही बच्ची बंदरों के आने से डर के चलते नीचे गिर गई। वहीं मोदीनगर के भूपेंद्रपुरी कॉलोनी में मंगलवार सुबह बंदरों के हमले में एक व्यक्ति की तीसरी मंजिल से गिरकर मौत हो गई। इसी तरह वसुंधरा में बंदरों के झुंड से बेटी को बचाने गए पिता को बंदर ने काटकर जख्मी कर दिया। बालूपुरा में गंभीर रूप में घायल बच्ची को एमएमजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। कोतवाली प्रभारी अमित कुमार ने बताया कि करीब साढ़े आठ बजे घटना के बारे में अस्पताल से सूचना मिली थी जिसके बाद टीम को भेजा गया है। परिवार के लोगों ने बताया कि छत पर खेलने के दौरान हादसा हुआ है। बच्ची की हालत गंभीर बताई जा रही है। अस्पताल में चल रहा है इलाज पुलिस के अनुसार बालूपुरा में अमित कुमार परिवार के साथ रहते हैं। उनकी 4 साल की बेटी बेबी रात में छत पर खेलने गई थी। इस दौरान वहां कुछ बंदर आ गए। इस दौरान एक बंदर ने उस पर झपट्टा मारा जिसमें बच्ची डर गई और पीछे हटने लगी। इस दौरान छत से नीचे आ गिरी। आनन-फानन में बच्ची को अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जहां उसका इलाज चल रहा है। बंदरों के हमले में तीसरी मंजिल से गिरकर मौत मोदीनगर के भूपेंद्रपुरी कॉलोनी में मंगलवार सुबह बंदरों के हमले में एक व्यक्ति की तीसरी मंजिल से गिरकर मौत हो गई। निजी कंपनी में काम करने वाले अशोक चौधरी (52) छत पर टहल रहे थे। इसी दौरान बंदरों के झुंड ने हमला कर दिया। बचने के चक्कर में अशोक भागने लगे, तभी असंतुलित होकर तीसरी मंजिल से गिर गए। गंभीर हालत में अशोक को पास के अस्पताल ले जाया गया। वहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। परिवार ने बगैर पोस्टमॉर्टम कराए ही शव का अंतिम संस्कार करा दिया। कॉलोनी के लोगों ने कहा कि आए दिन बंदरों के हमले में कोई न कोई घायल होता है। कई बार शिकायत की जा चुकी है, लेकिन अधिकारी ध्यान ही नहीं दे रहे। क्या बोले नगर पालिका चेयरमैन नगर पालिका चेयरमैन अशोक माहेश्वरी ने कहा कि वन विभाग को बंदर पकड़ने के लिए कई बार पत्र लिखा गया है। नगर पालिका की तरफ से बंदरों को पकड़ने का अभियान भी चलाया गया था, लेकिन पशु प्रेमियों के विरोध की वजह से बीच में ही रोकना पड़ा। जल्द ही बंदरों को पकड़ने के लिए अभियान चलाया जाएगा। बेटी को बचाया, पिता को बंदरों ने काटा वसुंधरा में बंदरों के झुंड से बेटी को बचाने गए पिता को बंदर ने काटकर जख्मी कर दिया। साथ ही हाथ में लिए बैग को भी छीनकर भाग गए। रविवार को सेक्टर-4 प्रज्ञाकुंज में मकान नंबर-3138 में रहने वाले कुंदन गिरी को बंदरों ने काटकर जख्मी कर दिया। कुंदन ने बताया कि 5 वर्ष की बेटी को दुकान से कुछ सामान दिलाने के लिए नीचे उतरे थे। घर से बाहर निकलते ही देखा तो 2 बंदर बैठे थे। लौटकर आ रहे थे तो हाथ में थैला लिए देख बंदरों ने हमला कर दिया। थैले को देख अचानक से करीब 20 से 25 बंदर आ गए। इस दौरान बेटी के हाथ में चिप्स का पैकेट देख झपटने का प्रयास करने लगे। इस दौरान अपनी बेटी को बचाने का प्रयास किया तो बंदरों ने हमला कर दिया और एक बंदर ने हाथ में काटकर जख्मी कर दिया।
from Hindi Samachar: हिंदी समाचार, Samachar in Hindi, आज के ताजा हिंदी समाचार, Aaj Ki Taza Khabar, आज की ताजा खाबर, राज्य समाचार, शहर के समाचार - नवभारत टाइम्स https://ift.tt/3A8m2WR
https://ift.tt/37y6dg1
No comments