Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

Breaking News:

latest

केरल में 5वें दिन भी कोविड केस 20 हजार के पार, लौटा लॉकडाउन, सड़कों पर पसरा सन्नाटा

कोच्चि केरल में शनिवार को फिर 20000 से ज्यादा कोविड मामले सामने आए। यह लगातार पांचवें दिन है जब यहां 20000 से ज्यादा कोविड पॉजिटिव केस मि...

कोच्चि केरल में शनिवार को फिर 20000 से ज्यादा कोविड मामले सामने आए। यह लगातार पांचवें दिन है जब यहां 20000 से ज्यादा कोविड पॉजिटिव केस मिले हैं। वहीं केरल देश में कोविड मामलों पर लगातार टॉप पर है। शनिवार को देश में 42000 कोरोना पॉजिटिव मिले, इसमें अकेले 50 फीसदी कोरोना संक्रमित केरल के रहे। इधर केरल में दो दिनों का कंप्लीट लॉकडाउन जारी है। केरल के 678 इलाके ऐसे हैं जहां पर संक्रमण दर 10 प्रतिशत से अधिक है। महाराष्ट्र में 6,959 नए मामले सामने आए। तमिलनाडु में 1,986 नए मामले दर्ज किए। कर्नाटक ने शनिवार को 1,987 नए मामले दर्ज किए, जो शुक्रवार को 1,890 थे। केरल में 31 जुलाई और 1 अगस्त के लिए पूरी तरह से लॉकडाउन लगा है। राज्य में कोविड से मरने वालों की संख्या 16000 से हुई पार केरल की स्वास्थ्य मंत्री वीणा जॉर्ज ने बताया कि शनिवार को राज्य में कोरोना वायरस से संक्रमण के 20,624 नए मामले आए जिन्हें मिलाकर राज्य में अबतक संक्रमित हुए मरीजों की संख्या 33,90,761 हो गई है। वहीं, शनिवार को 24 घंटों में 80 मरीजों की मौत के साथ राज्य में महामारी से जान गंवाने वालों की संख्या 16,781 तक पहुंच गई है। डेढ़ लाख से ज्यादा मरीजों का चल रहा इलाज मंत्री ने बताया कि गत 24 घंटे के दौरान 16,865 मरीज संक्रमण मुक्त हुए जिन्हें मिलाकर अबतक 32,08,969 मरीज इस महामारी को मात दे चुके हैं। वहीं 1,64,500 मरीजों का इलाज अभी चल रहा है। सबसे ज्यादा मलप्पुरम प्रभावित मलप्पुरम सबसे ज्यादा प्रभावित है जहां पर सबसे अधिक 3474 नए मरीज मिले। इसके अलावा त्रिशूर में 2693, पलक्कड में 2209, कोझिकोड में 2113, एर्णाकुलम में 2072, कोल्लम में 1371, कन्नूर में 1243, अलाप्पुझा में 1120, कोट्टयम में 1111 और तिरुवनंतपुरमें में 969 और लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई। 98 हेल्थ वर्कर्स संक्रमित नए मरीजों में 98 स्वास्थ्य कर्मी और 112 राज्य के बाहर से आने वाले लोग शामिल है। सरकार ने बताया कि गत 24 घंटे के दौरान 1,67,579 नमूनों की जांच की गई। मंत्री ने बताया कि इस समय राज्य के विभिन्न जिलों में 4,55, 078 लोगों को निगरानी में रखा गया हे जिनमें से 28,438 संदिग्ध मरीज इंस्टिट्यूशनल क्वारंटीन हैं या अस्पताल में भर्ती हैं।


from Hindi Samachar: हिंदी समाचार, Samachar in Hindi, आज के ताजा हिंदी समाचार, Aaj Ki Taza Khabar, आज की ताजा खाबर, राज्य समाचार, शहर के समाचार - नवभारत टाइम्स https://ift.tt/3llTpBg
https://ift.tt/3jcCM8m

No comments