अलवर दिल्ली क्राइम ब्रांच की ओर से इनामी बदमाश काला जेठड़ी की गिरफ्तारी के साथ ही अलवर जिले की पुलिस ने भी बड़ी सफलता हासिल की है। जिले के...

अलवरदिल्ली क्राइम ब्रांच की ओर से इनामी बदमाश काला जेठड़ी की गिरफ्तारी के साथ ही अलवर जिले की पुलिस ने भी बड़ी सफलता हासिल की है। जिले के तिजारा थाना पुलिस ने दिल्ली के कुख्यात बदमाश आकाश गैंग के सरगना आकाश और उसके 7 अन्य साथियों को गिरफ्तार किया है। इनके खिलाफ हरियाणा, राजस्थान, उत्तर प्रदेश और दिल्ली के अलग-अलग थानों में लूट हत्या, रंगदारी व हथियार रखने सहित विभिन्न धाराओं में दर्जनों मामले दर्ज हैं। लगाई नाकाबन्दी , तो पकड़े गए बदमाश मिली जानकारी के अनुसार 2015 में आकाश गैंग ने दिल्ली की जितेंद्र गोगी गैंग के एक बदमाश को मार दिया था। इसके बाद जितेंद्र गैंग के बदमाशों ने आकाश की मौसी के लड़के को मौत के घाट उतार दिया था। इसके बाद से दोनों गैंग एक- दूसरे के खून के प्यासे बने हुए हैं। पुलिस के अनुसार किशनगढ़बास की तरफ से भिवाडी की ओर 2 गाड़ियो स्कार्पियो ओर फॉर्च्यूनर से बदमाशों के आने की सूचना के बाद तिजारा थाना पुलिस ने तिजारा टोल पर नाकाबन्दी कर चेकिंग की। इसके बाद गैंग का मुख्य सरगना आकाश सहित 8 बदमाशो को और 2 गाड़ियों में से हिरासत में लिया गया । गाड़ी में रखे 3 हथियार और 22 कारतूस बरामद किए है। बदमाशों के पास मिले अवैध हथिथारपुलिस ने आरोपियों के कब्जे से एक 12 बोर राइफल, 10 जिन्दा कारतूस, एक 12 बोर पम्प एक्शन राइफल ,7 जिन्दा कारतूस, एक 315 बोर राइफल 5 जिन्दा कारतूस बरामद किए है। दोनों गाड़ियों को भी पुलिस ने जब्त कर लिया है। आकाश गैंग की दिल्ली की जितेंद्र गोगी गैंग से दुश्मनी (गैंगवार) भी चल रही है । इसके चलते दोनों गैंग एक दूसरे पर हमला करते रहते है। गैंग के सरगना आकाश पर डेढ़ दर्जन से अधिक मामले हत्या, लूट, रंगदारी और फायरिंग के केस दर्ज है। वहीं सात अन्य बदमाशों के खिलाफ विभिन्न थानों में दिल्ली - हरियाणा में मुकदमे दर्ज हैं। गैंगवार से भी कर रखा था भय व्याप्त तिजारा थानाधिकारी जितेंद्र नरवरिया ने कहा कि मामले में पूछताछ जारी है। आकाश के दिल्ली के जितेंद्र गोगी गैंग के साथ रंजिश का पता चला है। इसके चलते भी दोनों गैंग ने दिल्ली हरिय़ाणा और राजस्थान के इलाकों में भय व्याप्त कर रखा है। थाना अधिकारी नरवरिया ने आगे बताया कि मुखबिर से मिली सूचना के बाद पुलिस ने इस बड़ी कार्यवाही को बिना समय गवाए पूरा किया। जामडोली निवासी आकाश और उसके 7 अन्य साथियों को गुड़गांव सेक्टर 18 से हिरासत में लिया।
from Hindi Samachar: हिंदी समाचार, Samachar in Hindi, आज के ताजा हिंदी समाचार, Aaj Ki Taza Khabar, आज की ताजा खाबर, राज्य समाचार, शहर के समाचार - नवभारत टाइम्स https://ift.tt/3fhtM0S
https://ift.tt/3j8oXrI
No comments