अमरेली गुजरात के अमरेली जिले में आधी रात एक दर्दनाक हादसा हुई। इस घटना में आठ लोगों की मौत हो गई जबकि दो बच्चे गंभीर रूप से घायल हैं। घटन...

अमरेली गुजरात के अमरेली जिले में आधी रात एक दर्दनाक हादसा हुई। इस घटना में आठ लोगों की मौत हो गई जबकि दो बच्चे गंभीर रूप से घायल हैं। घटना एक अनियंत्रित ट्रक के झोपड़ी के अंदर घुसने के बाद हुआ। घटना रात ढाई बजे बधादा गांव में हुई। यहां पर सड़क किनारे बनी एक झोपड़ी में दस लोग सो रहे थे। परिवार में दो बुजुर्ग और तीन बच्चे शामिल थे। सड़क से जा रहा एक ट्रक अनियंत्रित होकर झोपड़ी में जा घुसा। बच्चों को अस्पताल में कराया गया भर्ती झोपड़ी में सो रहे सभी दस लोग इसकी चपेट में आ गए। एक बच्चे समेत आठ लोगों की मौके पर मौत हो गई जबकि दो बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल बच्चों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हुई झोपड़ी घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया। हादसा इतना भीषण था कि झोपड़ी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। जिसने भी इस घटना को देखा वह दहल गया।
from Hindi Samachar: हिंदी समाचार, Samachar in Hindi, आज के ताजा हिंदी समाचार, Aaj Ki Taza Khabar, आज की ताजा खाबर, राज्य समाचार, शहर के समाचार - नवभारत टाइम्स https://ift.tt/2U8xEKc
https://ift.tt/2VzW5Au
No comments