अयोध्या पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में गणेश मंदिर पर भीड़ के हमले का विरोध भारत में भी शुरू हो गया है। उत्तर प्रदेश के अयोध्या में संतों न...

अयोध्या पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में गणेश मंदिर पर भीड़ के हमले का विरोध भारत में भी शुरू हो गया है। उत्तर प्रदेश के अयोध्या में संतों ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान का पुतला जलाकर विरोध प्रदर्शन किया। अयोध्या के सूर्यकुंड पर तपस्वी छावनी के महंत परमहंस दास ने दर्जनों क्षेत्रवासियों और शिष्यों के साथ पाकिस्तान में मंदिर पर हमले को लेकर अपना रोष जताया। इस दौरान पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे भी लगाए गए। तपस्वी छावनी के महंत परमहंस दास ने बताया कि पाकिस्तान में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने आरोप लगाया कि पाकिस्तान में हिंदू प्रताड़ित हो रहे हैं। सिद्धिविनायक गणेश जी का मंदिर पाकिस्तान में तोड़ा गया है। इसके विरोधस्वरूप हमने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री का पुतला जलाया है। वहीं अयोध्या हनुमानगढ़ी के पुजारी राजूदास ने पाकिस्तान में मंदिर तोड़ने की घटना पर अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग से दखल देने की मांग की है। संतों ने हमले को बताया दुर्भाग्यपूर्ण रादू दास ने कहा कि पाकिस्तान में कट्टरपंथियों द्वारा मंदिर में तोड़फोड़ की गई है। देवी-देवताओं की मूर्ति का अपमान करना दुर्भाग्यपूर्ण है। इस घटना को संज्ञान में लेकर इस पर कड़ी कार्रवाई की जाए। बीते दिनों पाकिस्तान के पंजाब में एक गणेश मंदिर पर भीड़ ने हमला किया। पाकिस्तान की एक अदालत ने मस्जिद की दीवार पर पेशाब करने के आरोपी 8 साल के बच्चे को रिहा करने के फैसले के विरोध में यह हमला किया गया था। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मामले में 20 संदिग्ध लोगों को गिरफ्तार किया गया है। वहीं 150 से ज्यादा लोगों के खिलाफ आतंकवाद और अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। साथ ही अदालत के आदेश के बाद ध्वस्त मंदिर की मरम्मत का काम भी शुरू कर दिया गया है।
from Hindi Samachar: हिंदी समाचार, Samachar in Hindi, आज के ताजा हिंदी समाचार, Aaj Ki Taza Khabar, आज की ताजा खाबर, राज्य समाचार, शहर के समाचार - नवभारत टाइम्स https://ift.tt/3fJPDOK
https://ift.tt/2XbcvA8
No comments