Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

Breaking News:

latest

रतलाम रेल डिवीजन के 13 पैसेंजर ट्रेनें इस सप्ताह से पटरी पर लौटेंगी, जानें टाइम टेबल

इंदौर कोरोना की वजह से एक दर्जन से अधिक पैसेंजर ट्रेनों (Passenger Trains Operation Resumes) का परिचालन रतलाम रेल डिवीजन में रोक दिया गया...

इंदौर कोरोना की वजह से एक दर्जन से अधिक पैसेंजर ट्रेनों (Passenger Trains Operation Resumes) का परिचालन रतलाम रेल डिवीजन में रोक दिया गया था। कोरोना की दूसरी लहर के दौरान ट्रेन में पैसेंजर नहीं मिल रहे थे। इसकी वजह से यह कदम उठाया गया था। इस सप्ताह से 13 पैसेंजर ट्रेनें एक बार फिर से पटरी पर लौटेंगी। इनमें मेल एक्सप्रेस, पैसेंजर सुपरफास्ट और डेमू ट्रेन हैं। इनका परिचालन अंबेडकर नगर (महू), इंदौर, उज्जैन, नागदा, रतलाम, भीलवाड़ा, बीना और दूसरे महत्वपूर्ण स्टेशनों से होता है। छह ट्रेनें सोमवार से शुरू हो जाएंगे, इनमें अंबेडकर नगर-रतलाम (09345) स्पेशल, रतलाम-भीलवाड़ा (09389) स्पेशल, अंबेडकर नगर-रतलाम (09347) स्पेशल, नागदा-उज्जैन (09553) स्पेशल और उज्जैन-नागदा (09554) स्पेशल है। जबकि चार ट्रेनें, भिलवाड़ा-रतलाम स्पेशल (09346), रतलाम-अंबेडकर नगर (09390), रतलाम-अंबेडकर नगर (09348), उज्जैन-नागदा (09518) और रतलाम-नागदा-रतलाम (09545) मंगलवार से शुरू होंगी। इसी तरह से बीना-नागदा (09342) स्पेशल और नागदा-उज्जैन (09517) स्पेशल ट्रेन 11 अगस्त से चलेगी। उज्जैन-इंदौर (09506) स्पेशल ट्रेन 12 अगस्त से चलेगी। डिवीजन के अधिकारियों ने कहा कि बिना रिजर्वेशन वाली ये ट्रेनें छोटी दूरी के लिए हर दिन चलाई जाती थीं। इसे फिर से शुरू करने की तैयारी शुरू कर दी गई हैं। यात्रियों को कोविड नियमों का पालन करना होगा। दरअसल, रेल यात्रियों और जनप्रतिनिधियों की मांग पर इन ट्रेनों को शुरू करने के लिए रतलाम डिवीजन ने रेलवे बोर्ड को प्रस्ताव भेजा था। इस पर रेलवे बोर्ड की तरफ से मंजूरी मिल गई है। रेल अधिकारियों के अनुसार इस रूट पर हर दिन 10 हजार से अधिक यात्री सफर करते हैं। अभी ट्रेन की सुविधा नहीं होने की वजह से यात्री परिवहन के दूसरे माध्यमों पर निर्भर थे।


from Hindi Samachar: हिंदी समाचार, Samachar in Hindi, आज के ताजा हिंदी समाचार, Aaj Ki Taza Khabar, आज की ताजा खाबर, राज्य समाचार, शहर के समाचार - नवभारत टाइम्स https://ift.tt/2U3mczj
https://ift.tt/37u5e0k

No comments