जयपुर राजस्थान में एक चोरी का मामला खुलने के बाद चौंकाने वाला सच सामने आया है। दरअसल जयपुर के करधनी इलाके में एक कार चोरी कर एक नाबालिग भ...

जयपुर राजस्थान में एक चोरी का मामला खुलने के बाद चौंकाने वाला सच सामने आया है। दरअसल जयपुर के करधनी इलाके में एक कार चोरी कर एक नाबालिग भाग रहा था, जिसे नाकाबंदी के बाद करौली के रानौली पुलिस ने दबोच लिया, लेकिन इसके बाद जो खुलासा हुआ, वो पुलिस के लिए भी हैरान करने वाला था। दरअसल नाबालिग युवक से जब पूछताछ की गई, तो उसने अपनी गैंग के संबंध में पुलिस को जानकारी दी। लिहाजा रानौली पुलिस से जानकारी मिलने के बाद जब पुलिस ने गैंग के सदस्यों के ठिकाने पर दबिश दी, तो जयपुर पुलिस की इस बड़ी कार्रवाई के बाद नकली नोट () बनाने वाली गैंग का खुलासा हुआ। कार चोरी के आरोप में मिली जानकारी के अनुसार रानौली पुलिस से मिली सूचना के बाद सीएसटी और हरमाड़ा पुलिस ने बैनाड़ रोड स्थित एक घर पर दबिश दी। जिस मकान में दबिश दी गई, वो उसी नाबालिग के गैंग के सदस्य थे, जिसे पुलिस ने कार चोरी के आरोप में पकड़ा था। पुलिस जैसे ही वहां पहुंची, तो युवकों ने भागने कोशिश की , लेकिन पकड़े गए। इसके बाद पुलिस ने यहां से नकली नोट बनाने के एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। महज 12 वीं तक है पढ़ा मुख्य आरोपी जयपुर पुलिस कमिश्ननरेट के अनुसार आरोपी के कब्जे से एक लैपटाप, तीन प्रिन्टर, थ्रेडिंग पेपर, 200 रुपये का नकली नोट, पेपर और नकली नोट बनाने के उपकरण बरामद किये हैं। पकड़ा गया मुख्य आरोपी राहुल सिंह तंवर महज 12वीं तक पढ़ा लिखा है। उसने पूर्व में जयपुर में कालवाड़ रोड पर कैफे खोल रखा था। इसके बाद उसने नकली नोट बनाने का काला कारोबार शुरू किया। पुलिस ने राहुल के खिलाफ अलग -अलग गंभीर धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। फिलहाल राहुल से आगे की पूछताछ भी की जा रही है।
from Hindi Samachar: हिंदी समाचार, Samachar in Hindi, आज के ताजा हिंदी समाचार, Aaj Ki Taza Khabar, आज की ताजा खाबर, राज्य समाचार, शहर के समाचार - नवभारत टाइम्स https://ift.tt/3yAiyfd
https://ift.tt/3CqSK7X
No comments