चंदन कुमार, आरा भोजपुर जिले के बाढ़ प्रभावित इलाके के लोग आजकल दोहरी मार झेल रहे हैं। एक तरफ बाढ़ और बरसात की मुसीबत तो दूसरी तरफ विषैले ...

चंदन कुमार, आरा भोजपुर जिले के बाढ़ प्रभावित इलाके के लोग आजकल दोहरी मार झेल रहे हैं। एक तरफ बाढ़ और बरसात की मुसीबत तो दूसरी तरफ विषैले सांपों के डंसने का कहर। बाढ़ के साथ बरसात में विषैले सांपों की फुफकार जिले में खूब सुनाई दे रही है। अगस्त महीने की अगर बात करें तो अबतक विषैले सांपों ने सैकड़ों लोगों को डंस लिया हैं। जिसमें 12 लोगों की मौत हो चुकी है। आरा शहर के अलावे कोईलवर, पीरो, अगिआंव, तरारी और बड़हरा में सांप के काटने से दर्जन भर लोगों की मौत हो गई। इन इलाकों के अलावे कई दूसरे जगहों पर भी सांपों ने लोगों को काटा है। समय से इलाज मिलने की वजह से ज्यादातर लोग ठीक हो गए। बरसात और बाढ़ के मौसम में खेतों से होते हुए ये विषैले जीव घरों तक पहुंच जा रहे हैं। सांप के काटने के बाद ग्रामीण इलाके के लोग इलाज के बदले झाड़-फूंक के चक्कर में पड़ जाते हैं। जिसके चलते इलाज में देर हो जाती है और उनकी मौत हो जाती है। जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग के अपील और प्रचार-प्रसार के बाद भी लोग सबक नहीं ले रहे हैं। समय-समय पर सांप के काटने के बाद इलाज कराने की सलाह दी जाती है। फिर भी लोग झाड़-फूंक कराने के चक्कर में अस्पताल नहीं पहुंच पाते हैं। जिसके कारण उनकी मौत हो जाती है। पिछले तीन सप्ताह की बात करें तो सांप के काटने से 12 लोगों की मौत हो चुकी है। अगर 3 दिनों की बात करें तो बड़हरा प्रखंड के पैगा गांव में एक युवक की मौत सांप के काटने से हो गई। वहीं, पवना थाना क्षेत्र के पवार में शिव मंदिर के पास खेल रहे बच्चे को सांप ने डंस लिया। आरा सदर अस्पताल लाने से पहले ही उसकी मौत हो गई। जबकि नारायणपुर थाने के वरुणा गांव में घर में सोए बुजुर्ग को सांप ने काट दिया, जिसके बाद उनकी मौत हो गई।
from Hindi Samachar: हिंदी समाचार, Samachar in Hindi, आज के ताजा हिंदी समाचार, Aaj Ki Taza Khabar, आज की ताजा खाबर, राज्य समाचार, शहर के समाचार - नवभारत टाइम्स https://ift.tt/3CUlRk2
https://ift.tt/3z3DFqI
No comments