धौलपुर। बाड़ी सदर थाना क्षेत्र के सोने का गुर्जा गांव में पुरानी रंजिश को लेकर गुरुवार को फायरिंग हो गई। दोनों ओर से हुई फायरिंग में एक पक...

धौलपुर। बाड़ी सदर थाना क्षेत्र के सोने का गुर्जा गांव में पुरानी रंजिश को लेकर गुरुवार को फायरिंग हो गई। दोनों ओर से हुई फायरिंग में एक पक्ष के एक युवक की मौत हो गई। वहीं 8 लोग घायल हो गए हैं। सभी घायलों को ग्रामीणों की मदद से बाड़ी चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। थाना प्रभारी योगेंद्र राजावत ने बताया कि सोने का गुर्जा गांव निवासी बनवारी और देशराज पक्ष में सरपंच चुनाव को लेकर रंजिश चली आ रही थी। इस रंजिश के चलते गुरुवार सुबह दोनों पक्षों में तनातनी हो गई। सुबह हुई तनातनी के बाद बनवारी पक्ष के लोगों ने देशराज पक्ष को चुनौती दे दी। दोनों पक्षों चुनावी रंजिश को लेकर दोपहर बाद फायरिंग हो गई। इस फायरिंग में देशराज पक्ष के एक युवक ओमवीर पुत्र रामसहाय उम्र 28 वर्ष की मौत हो गई। जबकि फायरिंग में गोली और छर्रे लगने से 8 लोग घायल हो गए। बाडी चिकित्सालय में भर्ती कराए गए घायलों में सोने का गुर्जा निवासी रामसहाय, रामवीर, रामअवतार, सुरेश, रामकिशन, रामकेश और पंजाब के साथ एक दर्जन लोग शामिल हैं। इनमें से गोली लगने से घायल हुए गंभीर लोगों को इलाज के लिए जिला चिकित्सालय धौलपुर रेफर किया गया है। मामले को लेकर थाना प्रभारी ने बताया कि सरपंच चुनाव में बनवारी गुर्जर खड़ा हुआ था। इसके विरोध में देशराज पक्ष ने उसकी खिलाफत की। जिसको लेकर दोनों पक्षों में लंबे समय से तनातनी चली आ रही थी। जिसको लेकर सुबह गांव में दोनों पक्षों में चुनौती लग गई। फायरिंग में युवक की मौत की सूचना मिलते ही बाड़ी सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस के पहुंचने से पहले ही आरोपी बनवारी पक्ष के लोग मौके से भाग गए। थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी की गिरफ्तारी के लिए बीहड़ इलाकों में दबिश दी जा रही है।
from Hindi Samachar: हिंदी समाचार, Samachar in Hindi, आज के ताजा हिंदी समाचार, Aaj Ki Taza Khabar, आज की ताजा खाबर, राज्य समाचार, शहर के समाचार - नवभारत टाइम्स https://ift.tt/2W9bcRy
https://ift.tt/3y20ycA
No comments