Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

Breaking News:

latest

Bihar Flood : भागलपुर में उफनती नदियों ने मचाया कोहराम, बाढ़ के पानी ने तोड़ डाला मजबूत रिंग बांध

रूपेश झा, भागलपुर: भागलपुर में गंगा, कोशी और अन्य सहयोगी नदियां फिलहाल उफान पर है। इसी कड़ी में नवगछिया के इस्माइलपुर से जहान्वी चौक को ज...

रूपेश झा, भागलपुर: भागलपुर में गंगा, कोशी और अन्य सहयोगी नदियां फिलहाल उफान पर है। इसी कड़ी में नवगछिया के इस्माइलपुर से जहान्वी चौक को जोड़ने वाली रिंग बांध पानी के दबाब के कारण ध्वस्त हो गया है। बताया जा रहा है कि रविवार की दोपहर में डिमहा के पास स्पर दो एवं स्पर तीन के बीच एकाएक बांध धसने के बाद कट गया। वहीं बांध कटने के बाद पानी का बहाव इतना तेज था कि सामने की पानी टंकी और सामुदायिक भवन नदी में बह गए। भागलपुर में बाढ़ का कोहराम बाढ़ का पानी अब कई गांवों में घुसने लगा है। आसपास के मैदान और खेत देखते ही देखते पूरी तरह से जलमग्न हो गए हैं। कुछ ग्रामीणों की मानें तो इस दौरान खेतों में काम कर रहे मजदूर पानी के तेज बहाव में बहने लगे। हालांकि समय रहते एसडीआरएफ की टीम ने इन मजदूरों को बाहर निकाल लिया। मिली जानकारी के अनुसार बांध टूटने के बाद बाढ़ का पानी तेजी से नवगछिया की और बढ़ रहा है। आपदा प्रबंधन विभाग को त्राहिमाम संदेश वहीं दूसरी ओर भागलपुर जिला प्रशासन द्वारा आपदा विभाग को त्राहिमाम संदेश भेजा गया। जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन खुद कटाव स्थल का जायजा लेने के लिए पहुंचे। फिलहाल भागलपुर की एसडीआरएफ टीम राहत कार्य में जुटे हुई है। रविवार को मिली विभागीय सूत्रों के अनुसार मधेपुरा और सहरसा से एसडीआरएफ की टीम भागलपुर के लिए रवाना हो चुकी थी। रिंग बांध टूटने से अब जमींदारी बांध पर मंडराया खतरा रिंग बांध के टूटने से अब जमींदारी बांध पर खतरा मंडराने लगा है। यही नहीं रिंग बांध के टूटने से सैदपुर गांव के लोग भी दहशत में हैं। ग्रामीणों ने इस बारे में बताया कि सैदपुर गांव से पहले जमींदारी बांध है । लेकिन आवश्यक रखरखाव नहीं होने से और पानी का जिस तरह से दवाब बढ़ रहा है, मुमकिन है की यह भी ध्वस्त हो सकता है। वहीं पानी इस्माइलपुर और गोपालपुर प्रखंड के कई गावों में अभी घुसने के कगार पर है। कई इलाकों का मुख्यालय से संपर्क भंग भागलपुर में गंगा का जलस्तर तेजी से बढ़ने के कारण बाढ़ की स्थिति पहले से ज्यादा गंभीर हो गयी है। रविवार को दूसरे दिन भी भागलपुर-जमालपुर रेलखंड पर ट्रेन परिचालन पूरी तरह बंद रहा। करीब 150 से अधिक गांव में और शहर के कई मोहल्लों में बढ़ पानी घुस गया है। वहीं बाढ़ के कारण सड़क मार्ग और रेल मार्ग से भागलपुर का सीधा संपर्क पटना से कट गया है। कई ट्रेनों को किया गया डाइवर्ट बरियारपुर और रतनपुर के बीच भी रेल पुल पर पानी का दबाव बढ़ गया है। जिससे कि रविवार को भी कई ट्रेनें डाइवर्ट कर दी गई। जबकि कुछ ट्रेनों को शार्ट टर्मिनेट कर दिया गया। वहीं कुछ ट्रेनों को भागलपुर-बांका-जसीडीह-किऊल के रास्ते चलाया जा रहा है। इसी क्रम में भागलपुर-दानापुर इंटरसिटी एक्सप्रेस को जमालपुर से ही रवाना कर दी गई। जनसेवा एक्सप्रेस और साहिबगंज-दानापुर इंटरसिटी को रद्द कर दिया गया । इसी तरह भागलपुर जमालपुर के बीच सभी पैसेंजर ट्रेनों का परिचालन बंद ही रहा। वहीं भागलपुर और साहेबगंज के बीच दो पैसेंजर ट्रेन चलाई जा रही है। रविवार को हावड़ा से आने वाली हावड़ा - जमालपुर सुपर एक्सप्रेस को भागलपुर में ही रोक दिया गया। जबकि रविवार को यह ट्रेन जमालपुर के बदले भागलपुर से ही हावड़ा के लिए खुलेगी।


from Hindi Samachar: हिंदी समाचार, Samachar in Hindi, आज के ताजा हिंदी समाचार, Aaj Ki Taza Khabar, आज की ताजा खाबर, राज्य समाचार, शहर के समाचार - नवभारत टाइम्स https://ift.tt/3z2xrqQ
https://ift.tt/3slwsj7

No comments