पटना: आयुष (आयुर्वेद, योग और प्राकृतिक चिकित्सा, यूनानी, सिद्ध और होम्योपैथी) चिकित्सा प्रणाली को बढ़ावा देने के लिए राज्य के स्वास्थ्य व...

पटना: आयुष (आयुर्वेद, योग और प्राकृतिक चिकित्सा, यूनानी, सिद्ध और होम्योपैथी) चिकित्सा प्रणाली को बढ़ावा देने के लिए राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने पटना शहर में 50 बिस्तरों वाला अस्पताल स्थापित करने की योजना बनाई है। राज्य में दो आयुर्वेद एवं एक होम्योपैथिक महाविद्यालय में भी नये भवनों का निर्माण किया जायेगा। पटना में 50 बेड का आयुष अस्पताल स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत ने बुधवार को हमारे सहयोगी अखबार टाइम्स ऑफ इंडिया को बताया कि 'पटना शहर के नवाब मंजिल में एक आयुष अस्पताल का निर्माण शुरू हो गया है और इसके डेढ़ साल में तैयार होने की संभावना है।' मुजफ्फरपुर, बेगूसराय और दरभंगा के लिए भी अच्छी खबर आयुर्वेद महाविद्यालयों की बात करें तो स्वास्थ्य विभाग के विशेष सचिव एवं आयुष समिति के कार्यकारी निदेशक अरविंदर सिंह ने बताया कि बेगूसराय और दरभंगा के राजकीय आयुर्वेद महाविद्यालयों में दो नये भवन बनेंगे। उन्होंने कहा 'मुजफ्फरपुर में सरकार की तरफ संचालित राय बहादुर टुंकी साह शासकीय होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के परिसर में भी एक नया भवन बनाया जाएगा।' कॉलेजों में सीटों की संख्या भी बढ़ी बिहार सरकार ने आयुर्वेद और यूनानी कॉलेजों में स्नातक (यूजी) सीटों की संख्या भी बढ़ा दी है। अरविंदर सिंह के मुताबिक 'पटना में राजकीय यूनानी मेडिकल कॉलेज ने यूजी सीटों की संख्या 40 से बढ़ाकर 125 कर दी है और पांच अलग-अलग विषयों में स्नातकोत्तर (पीजी) की पढ़ाई शुरू की है। राजकीय आयुर्वेदिक कॉलेज ने और यूजी सीटें और पीजी कार्यक्रम भी जोड़े हैं। वहीं 3,270 आयुष डॉक्टरों की नियुक्ति की प्रक्रिया भी चल रही थी।' सीएम नीतीश ने लॉन्च किया है ऐप इससे पहले, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंगलवार को बिहार आयुष चिकित्सक की वेबसाइट और आयुष टेलीकंसल्टेशन ऐप लॉन्च किया था। विभाग के मुताबिक स्वास्थ्य और कल्याण केंद्रों पर आयुष डॉक्टरों और जीएनएम की तैनाती की प्रक्रिया शुरू हो गई है।
from Hindi Samachar: हिंदी समाचार, Samachar in Hindi, आज के ताजा हिंदी समाचार, Aaj Ki Taza Khabar, आज की ताजा खाबर, राज्य समाचार, शहर के समाचार - नवभारत टाइम्स https://ift.tt/3lVUmkf
https://ift.tt/3fVMzPy
No comments