Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

Breaking News:

latest

Bihar News : पटना में आज से बसों का नया 'अड्डा', जान लीजिए आपकी बस पाटलिपुत्रा बस टर्मिनल में कहां मिलेगी

पटना: ये खबर वैसे तो पटना की है लेकिन जुड़ी पूरे बिहार से है। पटना से राज्य के बाकी जिलों में जाने वाली बसों का अड्डा बदल गया है। अब अपने...

पटना: ये खबर वैसे तो पटना की है लेकिन जुड़ी पूरे बिहार से है। पटना से राज्य के बाकी जिलों में जाने वाली बसों का अड्डा बदल गया है। अब अपने जिले के लिए बस पकड़ने के लिए आपको मीठापुर के बजाए पाटलिपुत्र बस टर्मिनल, बैरिया जाना पड़ेगा। पटना में बसों का नया 'अड्डा'31 जुलाई को मीठापुर बस स्टैंड को पूरी तरह से नवनिर्मित पाटलिपुत्रा बस टर्मिनल में शिफ्ट कर दिया गया। शनिवार की शाम 5 बजे तक राज्य के विभिन्न जिलों की कुल 1,320 बसों का परिचालन पाटलिपुत्रा बस टर्मिनल से हुआ। इसके तहत 737 बसों का टर्मिनल में आगमन हुआ तथा 583 बस अपने गंतव्य के लिए टर्मिनल से रवाना हुईं। बिहार राज्य पथ परिवहन निगम की भी 52 बसों का परिचालन नए टर्मिनल से ही हुआ। नालंदा की 115, शेखपुरा की 52, नवादा की 205, जहानाबाद की 30 ,मुजफ्फरपुर की 117, दरभंगा की 72, मधुबनी की 57, समस्तीपुर की 137, छपरा की 48, पूर्णिया की 50, अररिया की 121 बसों सहित अन्य जिलों के लिए भी बसों का परिचालन टर्मिनल से हुआ। टर्मिनल में बसों का आगमन एवं प्रस्थान लगातार जारी है। पहले से तीन गुणा ज्यादा जगह पर बना है नया बस टर्मिनल मीठापुर बस स्टैंड से बेहतर एवं आधुनिक सुविधा आईएसबीटी में प्रदान की गई है जो यात्रियों एवं बस मालिकों के लिए फायदेमंद मानी जा रही है। मीठापुर बस स्टैंड 8 एकड़ में था जबकि आईएसबीटी 25 एकड़ में फैला है जिसमें 10 एकड़ में भवन का निर्माण कर आवश्यक सुविधाएं मुहैया कराई गई हैं। करीब 11 एकड़ में बसों की पार्किंग की व्यवस्था है। 'नए अड्डे पर ज्यादा फायदा' पटना जिला प्रशासन के मुताबिक पाटलिपुत्रा बस टर्मिनल पर मीठापुर बस स्टैंड की अपेक्षा कई गुणा अधिक सुविधाएं उपलब्ध है। टर्मिनल पर 50 शौचालय, 14 मोबाइल शौचालय और पेयजल सुविधा 12, यात्री हेल्प डेस्क की सुविधा- 2 , सुरक्षाकर्मी- 60, सफाई कर्मी- 42, प्रबंधन शाखा- 65, सीसीटीवी- 10 की व्यवस्था की गई है। इन सारी सुविधाओं और काम की मॉनिटरिंग टर्मिनल पर प्रतिनियुक्त नोडल पदाधिकारी के माध्यम से प्रतिदिन की जा रही हैं। टर्मिनल पर किसी तरह की अप्रिय या आपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए 60 सुरक्षा कर्मियों की तैनाती की गई है और टर्मिनल के अंदर-बाहर पूरी चौकसी बरती जाती है। सीसीटीवी कैमरों से होगी बस अड्डे की निगरानी साथ ही टर्मिनल के अंदर एवं बाहर के लोकेशन पर सीसीटीवी के 10 कैमरे लगाए गए हैं। यात्रियों एवं उन्हें छोड़ने आने वालों की सुविधाओं का ध्यान रखते हुए टर्मिनल पर मूलभूत सुविधाओं की अपेक्षाकृत पर्याप्त व्यवस्था की गई है ताकि किसी को किसी प्रकार की कठिनाई ना हो। नए अड्डे से सिटी बस की भी व्यवस्था यात्रियों के आने-जाने की सुचारू और सुगम सुविधा के लिए टर्मिनल पर पर्याप्त संख्या में ऑटो एवं सिटी बस की व्यवस्था की गई है ताकि किसी भी यात्री को आने जाने में कठिनाई ना हो। साथ ही जाम की समस्या से निपटने के लिए एसपी ट्रैफिक की ओर से कड़ी निगरानी रखी जा रही है। 15 फरवरी से ही शुरू हो गई थी शिफ्टिंगइससे पहले गया और जहानाबाद के लिए 15 फरवरी से बसों का परिचालन शुरू किया गया जबकि नवादा, नालंदा, जमुई, शेखपुरा के लिए 15 जून से बसों का परिचालन टर्मिनल से शुरू किया गया । बाकी अन्य जिलों के लिए 31 जुलाई को पूरी तरह से मीठापुर बस स्टैंड को पाटलिपुत्रा बस टर्मिनल में शिफ्ट कर दिया गया है।


from Hindi Samachar: हिंदी समाचार, Samachar in Hindi, आज के ताजा हिंदी समाचार, Aaj Ki Taza Khabar, आज की ताजा खाबर, राज्य समाचार, शहर के समाचार - नवभारत टाइम्स https://ift.tt/3C4AzEQ
https://ift.tt/2VdP48x

No comments