Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

Breaking News:

latest

Bihar News : जूलरी कारोबारी की हत्या के बाद पटना में फूटा आक्रोश, देर शाम दुकान में घुसकर मारी गई थी गोली

पटना: पश्चिमी पटना के भीड़भाड़ वाले बिहटा बाजार में मंगलवार की रात करीब साढ़े आठ बजे अज्ञात बाइक सवार अपराधियों ने एक जूलरी कारोबारी की द...

पटना: पश्चिमी पटना के भीड़भाड़ वाले बिहटा बाजार में मंगलवार की रात करीब साढ़े आठ बजे अज्ञात बाइक सवार अपराधियों ने एक जूलरी कारोबारी की दुकान के अंदर घुसकर गोली मारकर हत्या कर दी। मृतक 40 साल के मंटू कुमार गुप्ता थे जिनकी बिहटा बाजार में ही मां विंध्यवासिनी जूलर्स दुकान है। बिहटा थाने के एसएचओ अतुलेश कुमार ने कहा कि गुप्ता के सिर और सीने में गोली लगी। इस दौरान अपराधियों ने दुकान के अंदर तीन से चार राउंड फायरिंग की। उन्होंने बताया कि दुकान से कुछ खाली कारतूस भी बरामद किए गए हैं। जूलरी कारोबारी की हत्या के बाद भड़का आक्रोश हत्याकांड के बाद बुधवार को कारोबारी के शव के साथ लोगों ने बिहटा चौक को जाम कर दिया। घटना से बिहटा व्यवसाई वर्ग नाराज और आक्रोशित है। उनका कहना है कि पिछले दिनों एक कोचिंग के सामने और जिप्सी के सामने गोलीबारी हुई पुलिस कान में रुई डालकर सोई रही। कुछ दिन पहले ही बिहटा के रहनेवाले मनेर के दवा व्यवसाई को भी गोली मारी गई। लोग इस कांड के बाद लॉ एंड ऑर्डर पर सवाल खड़े कर रहे हैं। क्या कहना है पुलिस का थानेदार अतुलेश के मुताबिक अपराधियों ने दुकान में भी तोड़फोड़ की और यह अभी तक स्पष्ट नहीं है कि हत्या किसी रंगदारी की मांग या फिर लूट के लिए की गई। हालांकि बाजार में कारोबारियों का कहना है कि रंगदारी देने से मना करने पर ही जूलरी कारोबारी मंटू की हत्या की गई। दुकान में घुसे अपराधियों ने हत्या से पहले मारपीट भी की घटना के दौरान अपराधियों ने मंटू के स्टाफ और ड्राइवर नीरज कुमार के साथ भी मारपीट की। गोली लगने के दौरान बाल-बाल बचे नीरज ने मीडियाकर्मियों को बताया कि अपराधी दुकान के अंदर घुसे थे और तीन से चार राउंड फायरिंग की थी। नीरज ने कहा कि उसने अपराधियों को तीन अलग-अलग बाइकों पर मछली गली की ओर भागते हुए देखा। 6 अगस्त को बिहटा के आनंदपुर में दवा कारोबारी पर हमलाइसी छह अगस्त को बिहटा थाना क्षेत्र के आनंदपुर के पास एनएच-30 पर अज्ञात अपराधियों ने दवा दुकानदार सोनू कुमार को गोली मार दी थी। मनेर में सोनू की थोक दवा की दुकान है। घर लौटते समय उन्हें निशाना बनाया गया। अपराधियों ने सोनू से कुछ नहीं लूटा था। इस घटना के भी रंगदारी से जुड़े होने की आशंका जताई जा रही है। इससे पहले भी बिहटा में रंगदारी को लेकर फायरिंग और हत्या की कई वारदात अंजाम दी जा चुकी है। -: पटना से देबाशीष कर्माकर और बिहटा से हनुमतेश्वर दयाल की रिपोर्ट


from Hindi Samachar: हिंदी समाचार, Samachar in Hindi, आज के ताजा हिंदी समाचार, Aaj Ki Taza Khabar, आज की ताजा खाबर, राज्य समाचार, शहर के समाचार - नवभारत टाइम्स https://ift.tt/2XgR80m
https://ift.tt/3xDePMX

No comments