हनुमतेश्वर दयाल, बिहटा: बालू माफिया जब पुलिस को कुछ नहीं समझ रहा तो आम आदमी की बिसात की क्या है। मामला फिर से बिहटा का ही है। शुक्रवार की...

हनुमतेश्वर दयाल, बिहटा: बालू माफिया जब पुलिस को कुछ नहीं समझ रहा तो आम आदमी की बिसात की क्या है। मामला फिर से बिहटा का ही है। शुक्रवार की रात जहां बालू माफिया ने पुलिस पर हमला बोल दिया तो रविवार को यहां एक किसान को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया गया। बालू माफिया को रोका तो गोली मार दीताजा मामला अमनाबाद बालू घाट का है जिसे देखकर ऐसा लग रहा है कि बालू माफिया को बिहटा पुलिस का तो रत्ती भर भी डर नहीं है। एक बार फिर बालू माफिया की बंदूकें गरजी और इसकी बलि चढ़ा एक निर्दोष किसान। बताया जा रहा है कि अमनाबाद बालू घाट पर एक युवक को बालू खनन से मना करने पर माफिया ने उसे गोलियों से भून डाला। मौके पर ही युवक की मौत हो गई। बालू माफिया को खनन से रोका था मृतक की पहचान अमनाबाद निवासी बलराम राय के 30 साल के बेटे मुन्ना कुमार के रूप में की गई है। मौत की खबर सुनते ही उसके घर में कोहराम मच गया। जानकारी के मुताबिक मुन्ना कुमार ने बालू माफिया को अपने खेत में अवैध खनन करने से रोका था। ये बात बालू माफिया को इतनी नागवार गुजरी कि उसे खेत में ही गोलियों से भून दिया गया। रविवार को इस वारदात के बाद पूरे इलाके में खौफ पसर गया है। इस हत्या के बाद इलाके में पुलिस के खिलाफ सबसे ज्यादा आक्रोश है। बिहटा में ही मुखिया पति की भी हत्या दो दिन पहले ही बिहटा में एक मुखिया पति को गोलियों से भून कर मौत के घाट उतार दिया गया था। अभी तक इस मामले में पुलिस की तफ्तीश चल ही रही है।बताया जा रहा है कि इस मामले में मारा गया किसान मुन्ना कुमार खेती करके और ट्रैक्टर चलाकर परिवार का भरण पोषण करता था। इस बाबत जब थानेदार को फोन लगाया गया तो उन्होंने कॉल रिसीव ही नहीं की।
from Hindi Samachar: हिंदी समाचार, Samachar in Hindi, आज के ताजा हिंदी समाचार, Aaj Ki Taza Khabar, आज की ताजा खाबर, राज्य समाचार, शहर के समाचार - नवभारत टाइम्स https://ift.tt/3j2LwiB
https://ift.tt/3mmwPsN
No comments