चंडीगढ़ पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू के बीच एक बार फिर तनातनी की स्थिति बन गई है। हाल ...

चंडीगढ़ पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू के बीच एक बार फिर तनातनी की स्थिति बन गई है। हाल में सिद्धू के दो सलाहकारों ने कश्मीर और पाकिस्तान जैसे संवेदनशील मुद्दों पर बेतुके कमेंट किए। रविवार को इस पर कैप्टन ने सिद्धू से कहा कि वह अपने सलाहकारों को काबू में रखें। अमरिंदर सिंह ने सिद्धू को ऐसी आपत्तिजनक और बेतुकी टिप्पणियों को लेकर आगाह किया जो राज्य और देश की शांति व स्थिरता के लिए खतरनाक हैं। मुख्यमंत्री ने पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी (पीपीसीसी) के प्रमुख सिद्धू के सलाहकारों पर निशाना साधा। उन्होंने उनसे केवल सिद्धू को सलाह देने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि सिद्धू के ये सलाहकार न मामलों पर न बयान दें जिनके बारे में उन्हें स्पष्ट रूप से बहुत कम या कोई जानकारी नहीं है। गर्ग ने कैप्टन की आलोचना पर उठाया था सवाल सिद्धू के सलाहकार प्यारे लाल गर्ग ने अमरिंदर सिंह के पाकिस्तान की आलोचना पर सवाल उठाया था। एक अन्य सलाहकार मलविंदर सिंह माली ने सोशल मीडिया पोस्ट में संविधान के आर्टिकल 370 को रद्द करने के मुद्दे पर बात की थी। उन्होंने कहा था कि अगर कश्मीर भारत का हिस्सा था तो आर्टिकल 370 और 35ए हटाने की क्या जरूरत थी। मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने माली और गर्ग के 'बेतुके बयानों'' पर आश्चर्य व्यक्त किया। उन्होंने दावा किया कि यह बयान पाकिस्तान व कश्मीर पर भारत तथा कांग्रेस के घोषित रुख के हिसाब से पूरी तरह से गलत और विपरीत है। मुख्यमंत्री ने गर्ग के इस बयान को हास्यास्पद बताया कि उनके (कैप्टन) की तरफ से पाकिस्तान की आलोचना पंजाब के हित में नहीं है। 'जमीनी हकीकत से अनजान सिद्धू के सलाहकार' कैप्टन ने कहा कि सिद्धू के सलाहकार स्पष्ट रूप से जमीनी हकीकत से अनजान हैं। उन्होंने कहा, 'इस तथ्य से हर पंजाबी और भारतीय वाकिफ है कि पाकिस्तान हमारे लिये वास्तविक खतरा है। हर दिन वे हमारे राज्य और हमारे राष्ट्र को अस्थिर करने के खुले प्रयास के तहत ड्रोन के माध्यम से पंजाब में हथियार और ड्रग्स भेज रहे हैं।'
from Hindi Samachar: हिंदी समाचार, Samachar in Hindi, आज के ताजा हिंदी समाचार, Aaj Ki Taza Khabar, आज की ताजा खाबर, राज्य समाचार, शहर के समाचार - नवभारत टाइम्स https://ift.tt/3yeLsAU
https://ift.tt/2XEl72i
No comments