आरा शनिवार को भारत सरकार के सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी आरा के पूर्वी गुमटी पर बने आरोपी का विधिवत ऑनलाइन उद्घाटन करेंगे। इसमें केंद्री...

आराशनिवार को भारत सरकार के सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी आरा के पूर्वी गुमटी पर बने आरोपी का विधिवत ऑनलाइन उद्घाटन करेंगे। इसमें केंद्रीय ऊर्जा मंत्री एवं आरा के सांसद आरके सिंह भी मौजूद रहेंगे। लेकिन इस उद्घाटन से पहले पोस्टर वार शुरू हो गया है। उद्घाटन के पोस्टर से नीतीश गायबउद्घाटन के पहले ही इस कार्यक्रम को लेकर बवाल शुरू हो गया है। आरा रेलवे स्टेशन पर आयोजित इस सरकारी कार्यक्रम के मंच पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की तस्वीर नहीं होने को लेकर जिले में बवाल मचा हुआ है। इसको लेकर जनता दल यूनाइटेड के नेताओं ने कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। आरा की पूर्व सांसद ने जताई आपत्ति आरा की पूर्व सांसद और JDU नेता मीना सिंह ने कहा कि सरकारी कार्यक्रम के मंच पर लगी होर्डिंग में बिहार के मुख्यमंत्री की तस्वीर का नहीं होना गठबंधन धर्म के विरुद्ध है। साथ ही ये प्रोटोकॉल का भी उल्लंघन है। क्योंकि ऐसा करके आयोजक मंडल ने पूरे बिहार का अपमान करने का काम किया है। क्योंकि मंच पर लगे तस्वीर में प्रधानमंत्री नरेंद्रमोदी, सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी के साथ केंद्रीय ऊर्जा मंत्री एवं आरा के सांसद का फोटो लगा हुआ है। लेकिन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की तस्वीर ही नहीं है। सरकारी कार्यक्रम को बनाया पार्टी समारोह- JDU जेडीयू का आरोप है कि सरकारी कार्यक्रम को एक पार्टी विशेष का कार्यक्रम बनाकर रख दिया गया। जेडीयू नेताओं ने इस बात की जांच की मांग की है कि मंच पर लगे पोस्टर से सीएम नीतीश की फोटो हटाकर प्रोटोकॉल के उल्लंघन करने वालों की जांच हो। इस पुल का होना है उद्घाटन 97 करोड़ की लागत से बने इस पुल की लंबाई 1 . 6 किलोमीटर है। आरा के अति व्यस्ततम पूर्वी गुमटी पर बने इस पुल से पूरे भोजपुर जिले समेत बाहर से आने वाले लोगों को काफी राहत मिलेगी। यहां रेलवे गुमटी अक्सर बंद रहती थी जिसके कारण भीषण जाम लगा रहता था। इस पुल के बन जाने से शहर के लोगों को भी काफी राहत मिली है। आरा से चंदन कुमार की रिपोर्ट
from Hindi Samachar: हिंदी समाचार, Samachar in Hindi, आज के ताजा हिंदी समाचार, Aaj Ki Taza Khabar, आज की ताजा खाबर, राज्य समाचार, शहर के समाचार - नवभारत टाइम्स https://ift.tt/3sRGoRP
https://ift.tt/3kukRe1
No comments