Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

Breaking News:

latest

Bihar Sand Mafia : रोहतास में देख लीजिए 'खुल्ला खेल फर्रुखाबादी', 93 करोड़ का जब्त बालू ही हो गया चोरी

सासाराम: बिहार में कुछ न कुछ ऐसा होता रहता है जिसे अजब ही कह सकते हैं। यहां चूहे कभी बांध में छेद कर देते हैं तो कभी मालखाने में रखी शराब...

सासाराम: बिहार में कुछ न कुछ ऐसा होता रहता है जिसे अजब ही कह सकते हैं। यहां चूहे कभी बांध में छेद कर देते हैं तो कभी मालखाने में रखी शराब ही गटक जाते हैं। हालांकि इस बार कारनामा चूहों ने नहीं बल्कि चोरों ने किया। 93 करोड़ का जब्त बालू चोरी रोहतास में बालू चोरी का खेल शुरू हो गया है। दो दिन पहले ही एक लाइसेंसधारी की हिरासत से 63 करोड़ रुपये मूल्य की जब्त बालू की कथित चोरी के मामले में तीन एफआईआर दर्ज की गई थी। अब इसके बाद शुक्रवार को रोहतास जिले के तीन अलग-अलग थानों में रेत की एक अन्य खेप की चोरी के मामले में तीन और एफआईआर दर्ज की गई है। बिक्रमगंज डीएसपी राजकुमार के मुताबिक चोरी किए गए बालू की कीमत 93 करोड़ रुपये है। तीन थानों में बालू चोरी को लेकर FIR ये नई एफआईआर खान निरीक्षक अंजय कुमार ने नसारीगंज, दारीहाट और कछवां थाने में दर्ज कराई है। इन एफआईआर में लाइसेंसधारी आदित्य मल्टीकॉम कंपनी प्राइवेट लिमिटेड को आरोपी बनाया गया है। जब्त किए गए स्टॉक को इस फर्म की सुरक्षित अभिरक्षा में सौंप दिया गया था। जब्त बालू की खेप को क्षेत्र में 10 अलग-अलग जगहों पर रखा गया था। 'जब्त बालू को खुले बाजार में बेच दिया गया'नसारीगंज थाने में दर्ज एफआईआर में खदान निरीक्षक अंजय कुमार ने आरोप लगाया कि इस साल 15 जुलाई को एक टीम की तरफ से खेप के भौतिक सत्यापन के दौरान करीब 100 लाख सीएफटी रेत का जब्त स्टॉक 56 लाख सीएफटी ही पाया गया। रेत की कमी के बारे में कंपनी की ओर से कोई संतोषजनक जवाब नहीं आया। इसी तरह दारीहाट और कछवां में, स्टॉक का बड़ा हिस्सा चोरी हो गया और खुले बाजार में बेच दिया गया। वहीं सहायक खान एवं भूविज्ञान अधिकारी रोहतास गोपाल कुमार के अनुसार चोरी हुई रेत की कुल कीमत 98 करोड़ रुपये से अधिक है।


from Hindi Samachar: हिंदी समाचार, Samachar in Hindi, आज के ताजा हिंदी समाचार, Aaj Ki Taza Khabar, आज की ताजा खाबर, राज्य समाचार, शहर के समाचार - नवभारत टाइम्स https://ift.tt/3fEtph4
https://ift.tt/3fBsFsQ

No comments