बेंगलुरु कर्नाटक के सीएम पद से इस्तीफा देने के बाद बीएस येदियुरप्पा अब पूरे राज्य का दौरा करने जा रहे हैं। येदियुरप्पा की राज्यव्यापी दौर...

बेंगलुरु कर्नाटक के सीएम पद से इस्तीफा देने के बाद बीएस येदियुरप्पा अब पूरे राज्य का दौरा करने जा रहे हैं। येदियुरप्पा की राज्यव्यापी दौरे की योजना को लेकर बीजेपी अलग-अलग गुटों में बंटी नजर आ रही है। येदियुरप्पा ने मुख्यमंत्री पद से अपना इस्तीफा सौंपते हुए दौरे की योजना की घोषणा की थी। अब वह गणेश चतुर्थी के बाद दौरा करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। हालांकि पार्टी के नेताओं को लगता है कि दिग्गज नेता के दौरे से लोगों के बीच अनावश्यक भ्रम पैदा होगा। बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह राज्य के दौरे पर पहुंच चुके हैं। वह यहां पार्टी के अलग-अलग धड़े से मुलाकात कर सकते हैं और येदियुरप्पा को दौरा से रोकने के लिए मना भी सकते हैं। हालांकि, अरुण सिंह ने कहा, 'येदियुरप्पा अनुभवी नेता हैं। अगर वे राज्य का दौरा करना चाहते हैं तो कर सकते हैं। इससे पार्टी को ही फायदा होगा।' विजयेंद्र कर रहे हैं पिता के दौरे की तैयारी जानकारों का कहना है कि ऐसे समय में जब बीजेपी सीएम बोम्मई का चेहरा लेकर चुनावों में जा रही है, पार्टी कैडर और वोटरों के बीच असमंजस की स्थिति पैदा हो सकती है। मालदीव से छुट्टियां मनाकर लौटे येदियुरप्पा ने सबसे पहले राज्य के ग्रामीण विकास मंत्री केएस ईश्वरप्पा से मुलाकात की। माना जा रहा है कि ईशवरप्पा येदियुरप्पा के साथ आ सकते हैं। बताया जा रहा है कि येदियुरप्पा के दौरे की सारी तैयारी उनके बेटे बीवाई विजयेंद्र कर रहे हैं।
from Hindi Samachar: हिंदी समाचार, Samachar in Hindi, आज के ताजा हिंदी समाचार, Aaj Ki Taza Khabar, आज की ताजा खाबर, राज्य समाचार, शहर के समाचार - नवभारत टाइम्स https://ift.tt/3zvmuyo
https://ift.tt/3mLKJVy
No comments