गाजियाबाद वॉट्सऐप और इंस्टाग्राम पर महिलाओं के यौन शोषण में 2 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। एक आरोपी मल्टीनैशनल कंपनी (MNC) में जीएम (इं...

गाजियाबाद वॉट्सऐप और इंस्टाग्राम पर महिलाओं के यौन शोषण में 2 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। एक आरोपी मल्टीनैशनल कंपनी (MNC) में जीएम (इंडिया) है और दूसरा कबड्डी का नैशनल प्लेयर। सीओ साइबर सेल अभय कुमार मिश्रा ने बताया कि एक केस कविनगर और दूसरा नंदग्राम थाने का है। गाजियाबाद में कविनगर थाना एरिया के एक गांव में रहने वाली युवती कॉलेज में पढ़ाई के वक्त कबड्डी खिलाड़ी के संपर्क में थी। आरोप है कि उस वक्त उसने शादी का झांसा देकर रेप किया था। बनाईं पांच फेक प्रोफाइल युवती ने पुलिस में शिकायत देने की जगह कहीं और शादी कर उससे रिश्ता तोड़ लिया था। बाद में आरोपी उन्हें परेशान करने लगा। इंस्टाग्राम पर अलग-अलग नाम से 5 प्रोफाइल बनाईं और युवती की मॉर्फ्ड (एडिटेड) फोटो पोस्ट करने लगा। इंस्टाग्राम पर कर रहा था परेशान साइबर सेल प्रभारी सुमित कुमार ने बताया कि आरोपी का नाम अनुज यादव है। वह कबड्डी का नैशनल खिलाड़ी है। कंधे में चोट लगने की वजह से घर पर था और युवती को परेशान करने के लिए इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर रहा था। पत्नी की सहेलियों के डाले फोटो दूसरे केस का आरोपी एक एमएनसी का जीएम (इंडिया) है। उसने आईआईटी से बीटेक के बाद थाईलैंड से एमटेक किया। इसके बाद गुड़गांव की एक एमएनसी में नौकरी कर रहा था। आरोपी अपनी ही पत्नी की सहेलियों के फोटो वॉट्सऐप ग्रुप में शेयर कर रहा था। पुलिस के अनुसार, आरोपी का नाम प्रमोद कुमार है। पीड़िता ने प्रमोद की हरकतों से परेशान होकर नंदग्राम थाने में शिकायत दी। बताया कि प्रमोद का उसकी पत्नी से विवाद चल रहा है। इसी वह से उसे और एक अन्य महिला को वह परेशान कर रहा है। रात में किसी भी वक्त कॉल कर परेशान करने लगता है।
from Hindi Samachar: हिंदी समाचार, Samachar in Hindi, आज के ताजा हिंदी समाचार, Aaj Ki Taza Khabar, आज की ताजा खाबर, राज्य समाचार, शहर के समाचार - नवभारत टाइम्स https://ift.tt/3B0no6n
https://ift.tt/3gpyaez
No comments