श्रीनगर हिज्बुल मुजाहिदीन के आतंकवादी बुरहान वानी के पिता ने स्वतंत्रता दिवस पर जम्मू कश्मीर के पुलवामा जिले के एक स्कूल में राष्ट्रीय ध्...

श्रीनगर हिज्बुल मुजाहिदीन के आतंकवादी बुरहान वानी के पिता ने स्वतंत्रता दिवस पर जम्मू कश्मीर के पुलवामा जिले के एक स्कूल में राष्ट्रीय ध्वज फहराया। बुरहान के पिता का तिरंगा फहराते हुए वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। बुरहान वानी जुलाई 2016 में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में मारा गया था। अधिकारियों ने बताया कि बुरहान वानी के पिता एक शिक्षक हैं और उन्होंने त्राल में गवर्मेंट गर्ल्स हायर सेकेंडरी स्कूल में राष्ट्रीय ध्वज फहराया। पूरा देश आजादी का 'अमृत महोत्सव' मना रहा है और केन्द्र शासित प्रदेश के प्रशासन ने शिक्षा सहित सभी विभागों को यह सुनिश्चित करने को कहा है कि स्वतंत्रता दिवस पर सभी कार्यालयों में राष्ट्रीय ध्वज फहराया जाए। 'भारतीज एजेंट' बुलाते थे लोग हिज्बुल मुजाहिदीन के कमांडर बुरहान वानी के एनकाउंटर के बाद कश्मीर घाटी सुलग उठी थी। घाटी में जमकर विरोध-प्रदर्शन हुआ। इस दौरान तीस लोगों की मौत हुई। कुछ महीनों पहले तक स्थानीय लोगों से पूछने पर वे उसे 'भारतीय एजेंट' बुलाते थे। जबकि सुरक्षा एजेंसियों के लिए वह मीडिया का बनाया हुआ कागजी शेर था। 8 जुलाई 2016 को मारा गया था बुरहान वानी बुरहान वानी को 8 जुलाई 2016 को दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले के कोकेरनाग में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में मारा गया था। बुरहान की मौत के बाद घाटी में बड़े स्तर पर प्रदर्शन हुए थे। चार महीने से अधिक समय तक प्रदर्शनकारी और सुरक्षाबलों के बीच संघर्ष चला था। 10 लाख था इनाम हिजबुल का 'पोस्टर बॉय' बुरहान वानी साउथ कश्मीर में त्राल के अच्छी फैमिली से था। जहां वह मारा गया उससे उसका घर बहुत दूर नहीं है। वानी ने 15 साल की उम्र में ही हिज्बुल मुजाहिदीन जॉइन कर लिया था। सुरक्षा बलों ने बुरहान वानी पर 10 लाख का इनाम घोषित कर रखा था।
from Hindi Samachar: हिंदी समाचार, Samachar in Hindi, आज के ताजा हिंदी समाचार, Aaj Ki Taza Khabar, आज की ताजा खाबर, राज्य समाचार, शहर के समाचार - नवभारत टाइम्स https://ift.tt/3CP2p8p
https://ift.tt/3smOv8z
No comments