करनाल किसानों का सिर फोड़ने का आदेश देने वाले हरियाणा के करनाल जिले के एसडीएम आयुष सिन्हा विवादों के घेरे में हैं। डेप्युटी सीएम दुष्यंत ...

करनाल किसानों का सिर फोड़ने का आदेश देने वाले हरियाणा के करनाल जिले के एसडीएम आयुष सिन्हा विवादों के घेरे में हैं। डेप्युटी सीएम दुष्यंत चौटाला ने उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की बात कही है। दरअसल एसडीएम आयुष सिन्हा का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वह पुलिस को विरोध कर रहे किसानों को पीटने और किसी को घेरे को तोड़कर अंदर न आने देने की हिदायत दे रहे हैं। उनके इस बयान पर किसान आगबबूला हैं और उन्होंने एसडीएम को बर्खास्त करने की मांग की है। करनाल में शनिवार को बसताड़ा टोल प्लाजा पर लाठीचार्ज में 36 से ज्यादा किसान घायल हो गए थे और कइयों को गंभीर चोटें आई थीं। क्या है पूरा मामला? आयुष सिन्हा 2018 बैच के आईएएस अधिकारी हैं जो करनाल जिले के उपमंडल मैजिस्ट्रेट (एसडीएम) पद पर तैनात हैं। शनिवार को करनाल में विरोध कर रहे किसानों ने सीएम मनोहर लाल खट्टर की बैठक के पहले सिक्यॉरिटी चेक पॉइंट तोड़ने की कोशिश की। इसके बाद किसानों पर लाठीचार्ज हुआ जिसमें कई किसान घायल हुए। इस घटना के बाद करनाल पुलिस और हरियाणा सरकार की जमकर आलोचना हुई। तभी सोशल मीडिया पर एसडीएम आयुष सिन्हा का एक वीडियो सामने आया। वीडियो में सिन्हा पुलिसकर्मियों से कहते दिख रहे हैं, 'जो भी हो यहां से कोई वहां नहीं जाएगा। मैं स्पष्ट कर देता हूं सिर फोड़ देना। कोई शक.... मारोगे... कोई जाएगा इसके पार? उठा-उठाकर मारना... कोई शक नहीं है.. किसी निर्देश की जरूरत नहीं है.. साफ है।' इस वीडियो को बीजेपी सांसद वरुण गांधी ने अपने ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया। उन्होंने लिखा, 'मैं उम्मीद करता हूं कि यह वीडियो एडिटेड होगा और डीएम ने ऐसा कुछ नहीं कहा होगा। अन्यथा, हमारे अपने नागरिकों के साथ ऐसा करना लोकतांत्रिक भारत में अस्वीकार्य है।' एसडीएम ने दी सफाई अपने बयान पर एसडीएम सिन्हा ने सफाई भी दी। अंग्रेजी अखबार इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत में सिन्हा ने कहा, 'मेरे वीडियो के साथ छेड़छाड़ की गई है। केवल लाठी चार्ज के बारे में एक सेलेक्टेड पार्ट मीडिया प्लेटफार्मों पर वायरल किया गया।' करनाल डीएम ने मांगी माफी एसडीएम के बयान के बाद करनाल के डीएम निशांत कुमार यादव ने माफी मांगी। उन्होंने कहा, 'कुछ शब्दों का प्रयोग नहीं किया जाना चाहिए था। करनाल प्रशासन का प्रमुख होने के नाते मैं खेद व्यक्त करता हूं।' डीएम ने आगे कहा, 'एसडीएम आयुष सिन्हा जिम्मेदार अधिकारी है। उन्होंने उस समय कुछ शब्दों का इस्तेमाल किया, जो उन्हें नहीं करना चाहिए था। हालांकि उनकी मंशा गलत नहीं थी।' टिकैत ने कहा- सरकारी तालिबानी बीकेयू नेता राकेश टिकैत ने कहा, 'कल भी आपने देखा होगा कि यहां के अधिकारी किस तरह के ऑर्डर दे रहे हैं कि सिर फूटना चाहिए। इनकी तो जांच होनी चाहिए कि ये कहां से हैं। आप हमें खालिस्तानी-पाकिस्तानी कहते हो तो हम इन्हें कहेंगे कि सरकारी तालिबानियों का देश में कब्जा हो चुका है। ये सरकारी तालिबानी हैं।' सीएम और डेप्युटी सीएम की अलग-अलग प्रतिक्रियामुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने करनाल एसडीएम के वायरल वीडियो पर रियेक्शन देते हुए कहा, 'अधिकारी की भाषा का चयन ठीक नहीं था। ऐसे शब्दों से बचा जाना चाहिए था। लेकिन यह भी नहीं कहा जा सकता कि सख्ती जरूरी नहीं थी।' खट्टर ने अधिकारी पर कार्रवाई की मांग पर कहा कि मामले में डीजीपी को रिपोर्ट सौंपने के लिए कहा गया है। उसके बाद ही कार्रवाई का फैसला होगा। हालांकि डेप्युटी सीएम दुष्यंत चौटाला ने साफ तौर पर एसडीएम पर कार्रवाई की बात कही। चौटाला ने कहा, '2018 बैच के एक आईएएस अफसर का वीडियो वायरल हुआ है। जो बातें कही गई हैं और बाद में शायद स्पष्टीकरण आया कि दो दिन से नहीं सो पाए। वह शायद यह नहीं जानते कि किसान भी 365 दिन में से 200 रातें नहीं सोता। अधिकारियों की ट्रेनिंग का एक बड़ा अहम हिस्सा है जिसमें उन्हें इंटीग्रिटी और अपने ऐक्शन को बैलेंस करने के लिए कहा जाता है। जरूर कार्रवाई होगी।' कौन है आयुष सिन्हा? शिमला के रहने वाले आयुष सिन्हा 2018 के आईएएस बैच के अधिकारी हैं। उन्होंने अपने तीसरे प्रयास में यूपीएससी परीक्षा में 7वीं रैंक हासिल की। इससे पहले वह रेवेन्यू सर्विस में असिस्टेंट कमिश्नर पद पर रहे। आयुष सिन्हा का जन्म शिमला में हुआ। उनकी स्कूलिंग शिमला के सेंट एडवर्ट स्कूल के साथ-साथ आरकेपुरम स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल से हुई है। इसके बाद उन्होंने बिरला इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नॉलजी ऐंड साइंस, पिलानी से केमिकल इंजीनियरिंग में ग्रैजुएशन किया।
from Hindi Samachar: हिंदी समाचार, Samachar in Hindi, आज के ताजा हिंदी समाचार, Aaj Ki Taza Khabar, आज की ताजा खाबर, राज्य समाचार, शहर के समाचार - नवभारत टाइम्स https://ift.tt/2WxUk7o
https://ift.tt/3mN3VlR
No comments