कोलकाता पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने शनिवार को युवाओं और छात्रों से कहा कि वे 'गोली और गाली सरकार' से लड़ने के लिए अपनी कम...

कोलकाता पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने शनिवार को युवाओं और छात्रों से कहा कि वे 'गोली और गाली सरकार' से लड़ने के लिए अपनी कमर कस लें। ममता बनर्जी ने आरोप लगाया कि केंद्र की मोदी सरकार 'देश की बोली' लगाकर उसे बेच रही है। तृणमूल छात्र परिषद के स्थापना दिवस पर छात्रों को संबोधित करते हुए ममता बनर्जी ने कहा, 'बीजेपी सरकार कोयला सेक्टर, रेलवे स्टेशन, ट्रेनें, एलआईसी, जीआईसी, राष्ट्रीय बीमा, सेल, एयर इंडिया और तमाम संस्थानों को बेच रही है। एक दिन हो सकता है कि आपसे आपके शरीर के अंग मांगे ताकि उन्हें बेच सके।' ममता बनर्जी ने आरोप लगाया कि बीजेपी हर उस शख्स पर 'राष्ट्रविरोधी' होने का लेबल लगा रही है जो केंद्र का विरोध करता है। सीआईएसएफ भर्ती पर सवाल उठाते हुए ममता बोलीं, 'वहीं दूसरी तरफ सीआईएसएफ की भर्ती के लिए उम्मीदवारों से परीक्षा में दिल्ली दंगों के बारे में पूछा गया। वह भर्ती के समय से ही सुरक्षाबलों का ब्रेनवॉश करने की कोशिश कर रहे हैं। बांटो और राज करो की यह नीति कभी भी सुरक्षाबलों पर लागू नहीं की गई थी।' बीजेपी पर आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा, 'बीजेपी के हाथ में दो काम हैं। एक है गोली से प्रजातांत्रिक आवाजों को दबाना और दूसरा है गाली के जरिए अपने विरोधियों के खिलाफ अफवाहें फैलाना। मैं गुजरात के कोरोना आंकड़ों को चुनौती देती हूं। वे भ्रामक हैं।' ममता ने कहा, 'मैं बीजेपी के खिलाफ शेरनी की तरह लड़ते हुए मरना पसंद करूंगी।'
from Hindi Samachar: हिंदी समाचार, Samachar in Hindi, आज के ताजा हिंदी समाचार, Aaj Ki Taza Khabar, आज की ताजा खाबर, राज्य समाचार, शहर के समाचार - नवभारत टाइम्स https://ift.tt/3js4wHI
https://ift.tt/2WsXb1o
No comments