Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

Breaking News:

latest

पीएम मोदी को भी पसंद आई बिहार के मधुबनी जिले की यह योजना, 'मन की बात' में किया जिक्र

पटना प्रधानमंत्री ने आज 'मन की बात' कार्यक्रम ( Man ki Baat) में बिहार के मधुबनी जिले का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि मधुबनी जिले ...

पटना प्रधानमंत्री ने आज 'मन की बात' कार्यक्रम ( Man ki Baat) में बिहार के मधुबनी जिले का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि मधुबनी जिले के डॉक्टर राजेंद्र प्रसाद कृषि विश्वविद्यालय और वहां स्थानीय कृषि विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिकों ने मिलकर के एक अच्छा प्रयास किया है। इसका लाभ किसानों को तो हो ही रहा है, इससे स्वच्छ भारत मिशन को भी नई ताकत मिल रही है। विश्वविद्यालय की इस पहल का नाम 'सुखित मॉडल'। पीएम मोदी ने ये भी बताया कि आखिर इस मॉडल का मकसद क्या है। जानिए क्या है 'सुखित मॉडल', जिसकी पीएम मोदी ने की तारीफप्रधानमंत्री ने 'मन की बात' में बताया कि इस मॉडल का मकसद है गांवों में प्रदूषण को कम करना। इस मॉडल के तहत गांव के किसानों से गोबर और घरों से निकलने वाला अन्य कचरा इकट्ठा किया जाता है। बदले में गांव वालों को रसोई गैस सिलेंडर के लिए पैसे दिए जाते हैं। जो कचरा गांव से निकलता है उससे खाद बनाने का काम भी किया जाता है। यानी 'सुखित मॉडल' का चार लाभ तो सीधे-सीधे नजर आते हैं। कैसे ग्रामीणों को हो रहा इस खास मॉडल से फायदाप्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि एक तो गांव को प्रदूषण से मुक्ति, गांव को गंदगी से मुक्ति, तीसरा गांव वालों को सिलेंडर गैस के लिए पैसे और चौथा गांव के किसानों के लिए जैविक खाद। उन्होंने कहा कि इस तरह के कदम गांव की शक्ति को कितनी ज्यादा बढ़ा सकते हैं, यही तो आत्मनिर्भरता का विषय है। मैं देश की प्रत्येक पंचायत से कहूंगा कि ऐसा कुछ करने का वो भी अपने यहां जरूर सोचें। साथियों जब हम कोई लक्ष्य लेकर निकल पड़ते हैं तो नतीजे का मिलना निश्चित होता है। पीएम मोदी ने लोगों से की खास अपीलपीएम मोदी ने कहा कि हमें हुनर को सम्मान देना होगा, हुनरमंद होने के लिए मेहनत करनी होगी। हुनरमंद होने का गर्व होना चाहिए। हमेशा की तरह, जब भी आप कुछ नया करें, नया सोचें, तो उसमें मुझे भी जरूर शामिल करिएगा। मुझे आपके पत्र और मैसेज का इंतजार रहेगा। इसी कामना के साथ, आप सभी को आने वाले पर्वों की एक बार फिर ढेरों बधाइयां।


from Hindi Samachar: हिंदी समाचार, Samachar in Hindi, आज के ताजा हिंदी समाचार, Aaj Ki Taza Khabar, आज की ताजा खाबर, राज्य समाचार, शहर के समाचार - नवभारत टाइम्स https://ift.tt/3jlCdKN
https://ift.tt/3yvqjCh

No comments