जबलपुर संस्कारधानी जबलपुर (Jabalpur News Update) में चेन स्नैचरों ने स्नेचिंग का तरीका बदल लिया है। जबलपुर में अगर आपको कोई 'चाचा जी ...

जबलपुर संस्कारधानी जबलपुर (Jabalpur News Update) में चेन स्नैचरों ने स्नेचिंग का तरीका बदल लिया है। जबलपुर में अगर आपको कोई 'चाचा जी प्रणाम' कहे तो सावधान हो जाइए। एक युवक ने कुछ इसी अंदाज में अभिषेक गुप्ता नाम के शख्स के गले से चेन झपट लिया है। पीड़ित शख्स ने तुरंत इसकी शिकायत पुलिस से की। पुलिस ने युवक चेन बेचने के दौरान जूलर के दुकान के पास से गिरफ्तार कर लिया है। दरअसल, चाचा जी प्रणाम-चाचा जी प्रणाम यह कहते हुए एक युवक ने अभिषेक गुप्ता नाम के शख्स के पैर छूए। पैर छूने के बाद वह गले लग गया। गले लगते ही उनका चेन छिन लिया। चेन की कीमत साढ़े तीन लाख है, वह कुछ समझते इससे पहले ही वह लेकर फरार हो गया। पीड़ित अभिषेक तुरंत लार्डगंज थाने पहुंच गए और शिकायत दर्ज कराई की एक व्यक्ति उसके गले लगा और फिर करीब साढ़े तीन लाख रुपये की चेन पार कर दी है। अभिषेक गुप्ता की शिकायत पर पुलिस चेन स्नैचर की तलाश में जुट गई। इस दौरान लार्डगंज पुलिस को पता चला कि एक युवक गोल बाजार के पास सोने की चेन लेकर खड़ा है और उसे बेचने की फिराक में है। इस सूचना के आधार पर पुलिस ने घेराबंदी की और आरोपी से सात तोले की चेन बरामद की है। यह वही चेन थी, जिसे की अभिषेक गुप्ता के गले से पार की गई थी। दरअसल, कंजर मोहल्ला निवासी अरुण जाट ने छह अगस्त की रात को अभिषेक गुप्ता के गले से सोने की चेन पार की थी। उसे अगले दिन से ही बेचने की फिराक में घूमने लगा। लगातार सर्राफा और गोल बाजार में पुलिस ने अरुण को संदिग्ध परिस्थितियों में घूमते देखा और गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी से स्कूटी भी बरामद की है।
from Hindi Samachar: हिंदी समाचार, Samachar in Hindi, आज के ताजा हिंदी समाचार, Aaj Ki Taza Khabar, आज की ताजा खाबर, राज्य समाचार, शहर के समाचार - नवभारत टाइम्स https://ift.tt/3jQaxwy
https://ift.tt/3fVHXc8
No comments