जबलपुर एमपी में अवैध शराब (Illegal Liquor Business In Jabalpur) का कारोबार खूब फल फूल रहा है। एक युवक को अवैध शराब बेचने के लिए मना करना ...

जबलपुर एमपी में अवैध शराब (Illegal Liquor Business In Jabalpur) का कारोबार खूब फल फूल रहा है। एक युवक को अवैध शराब बेचने के लिए मना करना महंगा पड़ गया है। शराब माफिया (Liquor Mafia News Jabalpur) नहीं माना तो युवक ने पुलिस में जाकर शिकायत कर दी। शिकायत कर लौटते वक्त शराब माफिया ने युवक के उपर डंपर चढ़ा दिया है, जिसके बाद उसकी मौत हो गई है। पुलिस अब आरोपी शराब माफिया की तलाश शुरू कर दी है। अवैध शराब के खिलाफ शिवम कुशवाहा ने तिलवारा घाट थाने में शिकायत की थी। शिकायत कर जब वापस लौट रहा था, तब आरोपी पंद्रे परिवार ने उसके ऊपर डंपर चढ़ा दिया। इसके बाद घटना स्थल पर शिवम की मौत हो गई है। मृतक शिवम के भाई ने बताया कि आरोपी अनी, राजेश, मिलन, सुनील यह सब लोग क्षेत्र में शराब पीकर हंगामा कर रहे थे। इतना ही नहीं अवैध शराब और रेत कारोबार में भी यह सभी लिप्त रहते हैं। तिलवारा थाने में एफआईआर दर्ज करवाने के बाद शिवम घर लौट रहा था, तभी डीपीएस स्कूल मोड़ पर आरोपी अन्नी पन्द्रे डंपर क्रमांक MP-53 GA1066 स्टार्ट कर खड़े रखे हुआ था। साथ में मिलन, सुनील, राजेश और उनके अन्य साथी लाठी और तलवार से लैस थे। अपने साथ होने वाली घटना से अनभिज्ञ शिवम अपने साथियों के साथ जैसे ही डीपीएस स्कूल के पास पहुंचा तो अन्नी ने डंपर से उसे कट मारकर गिरा दिया। शिवम के साथी उसे सड़क से उठाते, उससे पहले अन्नी ने उस पर डंपर चढ़ाकर उसकी हत्या कर दी। घटना के बाद से सभी आरोपी मौके से फरार बताए जा रहे हैं, जिनकी पुलिस तलाश कर रही है।
from Hindi Samachar: हिंदी समाचार, Samachar in Hindi, आज के ताजा हिंदी समाचार, Aaj Ki Taza Khabar, आज की ताजा खाबर, राज्य समाचार, शहर के समाचार - नवभारत टाइम्स https://ift.tt/3jM1gFQ
https://ift.tt/3yGcB0p
No comments