जयपुर प्रदेश में जहां राजनीति उठापटक के साथ प्रशासनिक फेरबदल देखने को मिल रहे हैं। वहीं राजस्थान पुलिस ( ) के इतिहास में रविवार को एक नया ...

जयपुरप्रदेश में जहां राजनीति उठापटक के साथ प्रशासनिक फेरबदल देखने को मिल रहे हैं। वहीं राजस्थान पुलिस ( ) के इतिहास में रविवार को एक नया अध्याय जुड़ गया। दरअसल 1989 बैच की आईपीएस अधिकारी नीना सिंह (IPS Neena singh ) रविवार को महानिदेशक (डीजी) रैंक हासिल करने वाली राज्य की पहली महिला अधिकारी (women Police Officer ) बनीं। इससे पहले अतिरिक्त महानिदेशक (एडीजी) रैंक के रूप में उन्होंने अपनी भूमिका निभा रही थी। इनके अलावा उमेश मिश्रा (IPS Umesh mishra ) एडीजी (खुफिया) को अब डीजी (खुफिया) के रूप में पदोन्नत मिली है। पदोन्नति के बाद दोनों अधिकारियों को अब लेवल 16 पे मैट्रिक्स मिलेगा। मूल रूप से पटना की है रहने वाली उल्लेखनीय है कि अब सिंह डीजी (हयूमन राइट्स एंड एंटी ह्यूमन ट्रेफिकिंग) के रूप में पदोन्नत होकर अपनी जिम्मेदारी निभाएंगी। इससे पहले उन्हें सीबीआई (संयुक्त निदेशक) के रूप में कार्यभार सौंपा गया था। मिली जानकारी के अनुसार नैना सिंह मूलतः पटना (Patna) की रहने वाली है। 1989 में यूपीएससी एग्जाम क्रैक ( (UPSC Exam Crack)) करने के बाद उन्हें मणिपुर (manipur) कैडर मिला था। वहीं शादी के बाद इन्हें राजस्थान कैडर (Rajasthan cadre) मिला। पटना वुमन्स कॉलेज (Patna women's college ) से ग्रेजुएशन के बाद इन्होंने दिल्ली के जेएनयू (JNU) से मास्टर्स डिग्री प्राप्त की। इसके बाद एक और मास्टर्स डिग्री के लिए यूके की हार्वर्ड यूनिवर्सिटी (Harvard University) गई। कई महत्वपूर्ण जांच में रही है शामिल उल्लेखनीय है कि आईपीएस नीना सिंह पीएनबी घोटाले और नीरव मोदी सहित महत्वपूर्ण मामलों की जांच का हिस्सा रही है। वर्तमान में नीना सिंह केंद्र सरकार में प्रतिनियुक्ति पर हैं। राजस्थान में नीना सिंह सिरोही एसपी अजमेर रेंज आईजी सहित विभिन्न पदों पर कार्य कर चुकी है। नीना सिंह ने पिछले साल के कार्यकाल के दौरान केंद्रीय गृह मंत्रालय की ओर से अपने उत्कृष्ट कार्य के लिए कई सेवा पदक हासिल किए।
from Hindi Samachar: हिंदी समाचार, Samachar in Hindi, आज के ताजा हिंदी समाचार, Aaj Ki Taza Khabar, आज की ताजा खाबर, राज्य समाचार, शहर के समाचार - नवभारत टाइम्स https://ift.tt/3BZAjXH
https://ift.tt/3ihI03t
No comments