जयपुर/ अलवर गहलोत सरकार में अपनी खास जगह रखने वाले यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल एक बार फिर विवादित टिप्पणी देकर चर्चा में हैं। उनका एक वीड...

जयपुर/ अलवर गहलोत सरकार में अपनी खास जगह रखने वाले यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल एक बार फिर विवादित टिप्पणी देकर चर्चा में हैं। उनका एक वीडियो जमकर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वे पर विवादित बोल दे रहे हैं। दरअसल अलवर में जैन समाज के कार्य्रकम में समाज के लोगों को संबोधित करते हुए मंत्री धारीवाल ब्राह्मण समाज विवादित बयान दिया है। अपने बयान के दौरान धारीवाल ने कोटा के कोचिंग इंस्टिट्यूट के रिजल्ट की जाति के आधार पर तुलना की। कार्यक्रम में ब्राह्मण समाज पर टिपण्णी करते हुए कहा कि बुद्धि का ठेका ब्राह्मणों ने ले रखा है। कोटा में इंस्टीट्यूट के रिजल्ट्स में मित्तल, जैन और अग्रवाल ही मिलेगा धारीवाल ने आगे कहा कि मैं उन ब्राह्मणों से कहता हूं। कई यार तुमने अगर बुद्धि का ठेका ले रखा है तो मेरे यहां कोटा के कोचिंग इंस्टिट्यूट हैं , वो देशभर में प्रसिद्द हैं। उनका जो रिजल्ट आता है उनमें 100 में से 70 आदमी बनिया कैसे आता है। तुम लोग कैसे पीछे रह जाते हो। उसका जवाब नहीं है उनके पास। आप उठाके देख लेना रिजल्ट में या तो मित्तल मिलेगा, या जैन मिलेगा या अग्रवाल मिलेगा। इस तरह के नाम मिलेंगे आपको। दूसरी जाति के लोग अब नेम प्लेट लगाकर सचिवालय में बैठे, उन पर टिप्पणी नहीं करना चाहता धारीवाल ने यह भी कहा कि राजस्थान सचिवालय में भी पहले आपको बनिया ही बैठा हुआ मिलता था। यहां लगी नेम प्लेट में ज्यादातर वैश्य समाज के अधिकारी और कर्मचारी होते थे, लेकिन आज स्थित बदल गई है।आज हम देखते हैं कि दूसरी जाति के लोग नेम प्लेट लगाकर बैठे रहते हैं। उनपर टिप्पणी नहीं करना चाहता। जब तक हमारे लोगों के हाथ में प्रशासन की कुर्सी नहीं होगी, तब तक निश्चित तौर पर जैन समाज को, अग्रवाल समाज को, बनिया समाज को जो प्रोटेक्शन मिलना चाहिए, उस प्रोटेक्शन से हम महरूम रहे जाते रहेंगे। शुरू हुआ ब्राहमण समाज की ओर से विरोध प्रदर्शन उल्लेखनीय है कि अलवर में शांति धारीवाल की ओर से ब्राहमण समाज और अन्य समाजों पर की गई टिप्पणी को लेकर अब विरोध प्रदर्शन भी शुरू हो गया है। सोशल मीडिया पर जहां उनके बयान का लोग विरोध जता रहे हैं। वहीं ब्राहमण समाज पर उनकी टिप्पणी सामने आने के बाद की ओर से शनिवार को उनके बंगले पर जमकर नारेबाजी की गई।
from Hindi Samachar: हिंदी समाचार, Samachar in Hindi, आज के ताजा हिंदी समाचार, Aaj Ki Taza Khabar, आज की ताजा खाबर, राज्य समाचार, शहर के समाचार - नवभारत टाइम्स https://ift.tt/3gJxml3
https://ift.tt/38n4UAO
No comments