रीवा एमपी के रीवा जिले (Rewa Crime News Update) में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। धर्म बदलकर एक युवक ने युवती को प्रेम जाल में फंसाया। ...

रीवा एमपी के रीवा जिले (Rewa Crime News Update) में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। धर्म बदलकर एक युवक ने युवती को प्रेम जाल में फंसाया। शादी के नाम पर युवक रीवा से युवती को भगाकर यूपी ले गया। वहां एक कमरे में बंधकर बनाकर वह तीन महीने तक रेप करता रहा। युवती को जब युवक की सच्चाई के बारे में पता चला तो वह किसी तरह से वहां से भाग गई। इसके बाद घर पहुंचकर घटना के बारे में उसने परिजनों को जानकारी दी। युवती की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी को हिरासत में लिया है, जिससे पूछताछ की जा रही है। मामला सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र का है। यहां रहने वाली युवती पांच अप्रैल की सुबह घर से निकली थी, जिसके बाद लापता हो गई। परिजनों ने उसकी काफी तलाश थी, लेकिन कोई पता नहीं चलने पर थाने में शिकायत दर्ज कराई। दो दिन पूर्व वह यूपी से रहस्यमय ढंग से वापस लौट आई। उसने परिजनों को जो जानकारी दी, उसे सुनकर उनके पैरों तले से जमीन खिसक गई। वे युवती को लेकर थाने पहुंचे, जहां युवती ने घटना की शिकायत दर्ज कराई। पीड़ित युवती को आरोपी अफजल खान पिता सरफराज खान निवासी पथरिया थाना मऊगंज ने शादी के लिए भगा ले गया था। आरोपी ने उसे अपना नाम राज रावत बताकर प्रेम जाल में फंसा लिया। आरोपी युवती को ट्रक में बैठा कर फतेहपुर उत्तर प्रदेश ले गया, जहां मैदा मील के पास किराए का कमरा लेकर रखे हुए था। उसे 3 माह तक घर में रखे था और उसके साथ बलात्कार करता रहा। युवती को घर से बाहर नहीं निकलने देता और जब भी बाहर जाता तो कमरे का दरवाजा बाहर से बंद कर देता। सच्चाई सामने आने के बाद भागी युवती वहीं, जैसे ही युवती को सत्यता का पता चला तो वह युवक को चकमा देकर वापस आ गई। फतेहपुर से प्रयागराज आई और वहां से चाकघाट आने के बाद अपने घर पहुंची। युवती के बयान के आधार पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। घेराबंदी करके उसे गिरफ्तार किया है, जिससे घटना के संबंध में पूछताछ की जा रही है। मोबाइल से हुआ था परिचय युवक से युवती का मोबाइल में परिचय हुआ था। युवती के मोबाइल पर जनवरी महीने में युवक का रॉन्ग नंबर लग गया था, जिसमें युवक ने अपना परिचय राज रावत निवासी चिरहुला मंदिर बताया था। इसके बाद वह अक्सर युवती को फोन लगाता और उसके साथ बात करता था। एक महीने बाद उसने युवती को चिरहुला मंदिर में मिलने के लिए बुलाया था, उसने युवती को धोखे में रखकर प्रेम जाल में फंसा लिया। घटना से एक दिन पहले युवक ने युवती को फोन कर शादी के लिए बोला। इस पर राजी होकर युवती उसके चली गई। वहां वह तीन महीने तक युवती का रेप किया। आधार कार्ड से खुला घटना का राज आरोपी उक्त युवती को हमेशा कमरे के अंदर ही बंद कर रखता था। उसे घर से बाहर नहीं निकलने देता। एक बार उसने आधार कार्ड घर में छोड़ दिया जो युवती के हाथ लग गई। उसमें युवक का सही नाम और पता लिखा हुआ था। आधार कार्ड देखकर उसके होश उड़ गए और वह किसी तरह युवक के चंगुल से निकलने की योजना बनाने लगी। एक दिन वह चकमा देकर घर से भाग गई।
from Hindi Samachar: हिंदी समाचार, Samachar in Hindi, आज के ताजा हिंदी समाचार, Aaj Ki Taza Khabar, आज की ताजा खाबर, राज्य समाचार, शहर के समाचार - नवभारत टाइम्स https://ift.tt/3CCu7VD
https://ift.tt/3CMwu8L
No comments