पटना बिहार में पंचायत चुनाव (Bihar Panchayat Elections 2021) का काउंटडाउन शुरू हो चुका है। जल्द ही इसको लेकर अधिसूचना भी जारी की जा सकती ...

पटना बिहार में पंचायत चुनाव (Bihar Panchayat Elections 2021) का काउंटडाउन शुरू हो चुका है। जल्द ही इसको लेकर अधिसूचना भी जारी की जा सकती है। ऐसे में बिहार पुलिस भी पंचायत चुनाव () को लेकर जरूरी तैयारी में जुट गई है। बिहार पुलिस मुख्यालय की इस संबंध में जिले के पुलिस अधिकारियों के बैठक हुई, जिसमें पंचायत चुनाव को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने को लेकर कई जरूरी दिशा-निर्देश जारी किए गए। यही नहीं जानकारी के मुताबिक, इस चुनाव में अतिरिक्त पैरामिलिट्री फोर्स या फिर केंद्रीय बल की तैनाती नहीं की जाएगी। बिहार पुलिस, BMP और होमगार्ड के जवान संभालेंगे मोर्चापंचायत चुनाव में इस बार बिहार पुलिस के साथ-साथ बीएमपी के जवान और होमगार्ड के जवान ही पूरी मुस्तैदी से जुटे रहेंगे। पुलिस मुख्यालय की ओर से लगातार सभी जिलों से उनकी आवश्यकताओं की जानकारी ली जा रही है। अधिकारियों की कोशिश यही है कि सभी जिलों की स्थिति का आंकलन करते हुए, चुनाव में कानून-व्यवस्था को पुख्ता करने के लिए जरूरी इंतजाम किए जा सकें। आपराधिक छवि के लोगों पर खास नजर यही नहीं पंचायत चुनाव के दौरान कोई भी असामाजिक तत्व किसी तरह का व्यवधान उत्पन्न नहीं करें, जिलों में कोई अप्रिय घटना नहीं हो, इसके लिए पुलिस टीम खास निगरानी अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं। जानकारी के मुताबिक, आपराधिक छवि के लोग जो चुनाव को प्रभावित कर सकते हैं उन पर निगरानी के निर्देश दिए गए हैं। ऐसे लोगों को थाने में नियमित हाजिरी की भी बात सामने आ रही है। पुलिस मुख्यालय लगातार बना रहा रणनीतिपुलिस मुख्यालय की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, कोरोना संकट के मद्देनजर कई बातों का ध्यान रखना जरूरी है। हालांकि, बिहार विधानसभा चुनाव भी कोरोना काल में हुआ था, बावजूद इसके ये शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुए थे। अब पंचायत चुनाव को लेकर भी हम मुस्तैदी से जुटे हैं। तारीखों का ऐलान होने के बाद फाइनल गाइडलाइंस जारी किए जाएंगे।
from Hindi Samachar: हिंदी समाचार, Samachar in Hindi, आज के ताजा हिंदी समाचार, Aaj Ki Taza Khabar, आज की ताजा खाबर, राज्य समाचार, शहर के समाचार - नवभारत टाइम्स https://ift.tt/2X91v6m
https://ift.tt/3lJpwLr
No comments