झालावाड़। कोटा संभाग में बाढ़ (Kota flood) का जायजा लेने पहुंची पूर्व सीएम वसुंधरा राजे (Vasundhara Raje) एक बार फिर सक्रिय होती दिखाई दे ...

झालावाड़।कोटा संभाग में बाढ़ (Kota flood) का जायजा लेने पहुंची पूर्व सीएम वसुंधरा राजे (Vasundhara Raje) एक बार फिर सक्रिय होती दिखाई दे रही है। अपने तीन दिवसीय कार्यक्रम के तहत जहां पहले दिन राजे ने सीएम गहलोत (CM Ashok Gehlot) पर बाढ़ग्रस्त इलाकों का निरीक्षण ना किए जाने पर कटाक्ष किया। वहीं बुधवार को अपने विरोधियों को भी करारा जवाब दे डाला। झालावाड़ में मीडिया से रूबरू होते हुए वसुंधरा राजे कहा, 'मैं पोस्टर में नहीं लोगों के दिलों में हूं'। पार्टी में पोस्टर विवाद पर वसुंधरा का यह इमोशनल बयान तब आया जब राज्य में बीजेपी में सीएम चेहरे पर बहस छिड़ी हुई है। अगले सीएम चेहरे को लेकर घमासान थमने का नाम नहीं ले रहा है। राजमाता ने बताया - पांचों उंगलियां एक सी नहीं होतीझालावाड़ में पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे से पत्रकारों ने सवाल किया था। पूछा था कि बीजेपी प्रदेश कार्यालय के बाहर पहले आप का पोस्टर था और कुछ समय बाद उसे हटा दिया है। आप क्या कहना चाहेंगी? तब वसुंधरा राजे बोलीं, देखो राजमाता साहब ने मुझे, जब मैं पॉलिटिक्स में आई थी तब एक चीज बताई थी। कभी भी उंगलियां पांचों एक सी नहीं होती हैं। गांव में जब आप लोग जाओगे । लोगों से मिलोगे तो यह पांचों उंगलियां साथ भी और अलग अलग होने के बावजूद आपको सब को प्रेम से जोड़ने की जरूरत है। परिवार के रूप में जोड़ने की जरूरत है। पॉलिटिक्स ही सब कुछ नहींवसुंधरा राजा आगे बोलीं, पॉलिटिक्स ही सब कुछ नहीं होती है। जब आप लोगों को अपनाते हो तो उसमें से पॉलिटिक्स पैदा होती है। उसमें से वोट पैदा होता है। इसलिए इसलिए किसी का जख्म होता या किसी का दुख होता है उसके अंदर अपने को मलहम लगाने का काम, उनको गले से लगाने का काम, यह आप लोगों को करने की जरूरत है। मुझे तो लोगों के दिलों में राज करना- राजेवसुंधरा ने आगे कहा, 'आपको यह भी याद होगा जब मैं पहली और दूसरी दफा मुख्यमंत्री बन एरिया के अंदर विशेष रूप से जयपुर पहुंची थी तो आपने देखा होगा कि हर जगह जगह पर मेरे बड़े-बड़े पोस्टर लगा रखे थे। मैंने उन सब लोगों को बुलाकर कहा था उतारो यह सब। मैंने उन लोगों से कहा था आपने बड़े-बड़े पोस्टर लगाकर मुझे बढ़ाया नहीं है मुझे आप के पोस्टर इनमें मेरी शक्ल देख कर कुछ होना जाना नहीं है। मुझे तो लोगों के दिलों में राज करना है। और मेरा काम वह होना चाहिए जो आदमी याद रखें याद रखेगा, तो प्यार करेगा। तब मैं उसके दिल में बस सकूंगी। मेरे लिए सबसे बड़ी बात यह है लोग मुझे याद करते हैं लोगों के दिल में मेरी बात है। उससे बड़ा मेरा सौभाग्य क्या हो सकता है? पोस्टर क्या करेगा मेरा? जब हर एक आदमी मुझे याद रखेगा। मुझे आशीर्वाद देगा। मुझे प्यार करेगा। उससे बड़ी बात और क्या हो सकती है, मैं दिल में राज करूं, पोस्टर में नहीं। यही कोशिश में करती हूं। यही मेरे 30 साल का उद्देश्य रहा है।
from Hindi Samachar: हिंदी समाचार, Samachar in Hindi, आज के ताजा हिंदी समाचार, Aaj Ki Taza Khabar, आज की ताजा खाबर, राज्य समाचार, शहर के समाचार - नवभारत टाइम्स https://ift.tt/37PRrkV
https://ift.tt/3jOSWoJ
No comments