जबलपुर एमपी के जबलपुर जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना घटी है। खेरमाई इलाके में एक आठ साल का बच्चा खेलने के लिए झूला बना रहा था। यही झ...

जबलपुर एमपी के जबलपुर जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना घटी है। खेरमाई इलाके में एक आठ साल का बच्चा खेलने के लिए झूला बना रहा था। यही झूला उसके लिए फांसी का फंदा (Eight Year Old Boy Hanged In Jablpur) बन गया है, जिसके चलते मौके पर ही बच्चे की मौत हो गई है। घटना के बाद बच्चे का पूरा परिवार सदमे में है। घटना के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। जानकारी के मुताबिक खेरमाई इलाके स्थित एक घर में परिवार के लोग साठ बैठकर टीवी देख रहे थे। इस दौरान आठ साल का बच्चा वहां से उठकर दूसरे कमरे में खेलने के लिए चला गया। खेलने के दौरान दूसरे कमरे में वह बहन की चुनरी से झूला बनाने लगा। इस दौरान वह फांसी का फंदा बन गया और बच्चे की मौत हो गई। कुछ देर बाद बच्चे की नानी जब वहां पहुंची तो उसने देखा कि बच्चा लटका हुआ है। उन्होंने तुरंत ही बच्चे के माता-पिता को बताया, जिसके बाद बच्चे को आनन-फानन में जिला अस्पताल लाया गया। पुलिस भी नहीं समझ पा रही है कि आखिर कैसे बच्चे ने फांसी लगा ली और उसकी जान चली गई। बच्चे की मौत के बाद हनुमानताल थाना पुलिस ने शव को मरचुरी में रखवा दिया है। गुरुवार को बच्चे का पोस्टमार्टम मेडिकल कॉलेज में किया जाएगा और फिर खुलासा होगा कि आखिरकार बच्चे की मौत कैसे हुई है। बहरहाल मासूम की मौत के बाद से पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया है।
from Hindi Samachar: हिंदी समाचार, Samachar in Hindi, आज के ताजा हिंदी समाचार, Aaj Ki Taza Khabar, आज की ताजा खाबर, राज्य समाचार, शहर के समाचार - नवभारत टाइम्स https://ift.tt/3z3dMHr
https://ift.tt/2Ut8eqE
No comments