सासाराम बिहार के रोहतास में गिरफ्तारी से बचने के लिए पुलिस को देखकर एक आरोपी ने कथित तौर पर छत से छलांग लगा दी, जिससे उसकी मौत हो गई। माम...

सासाराम बिहार के रोहतास में गिरफ्तारी से बचने के लिए पुलिस को देखकर एक आरोपी ने कथित तौर पर छत से छलांग लगा दी, जिससे उसकी मौत हो गई। मामला जिले के तिलौथु थाना इलाके का है। जानकारी के मुताबिक, तिलौथु उत्तरी पट्टी गांव निवासी मल्लू यादव पर पुलिस के कब्जे से बालू लदे एक ट्रैक्टर को छुड़ाकर ले जाने का आरोप था। जब पुलिस आरोपी के घर रविवार रात पहुंची थी, तभी ये घटना हुई। घटना से नाराज मृतक के परिजनों ने किया प्रदर्शनपुलिस का कहना है कि पुलिस को देखकर आरोपी भागने की कोशिश करने लगा। जब उसे कोई रास्ता नजर नहीं आया तो अपने घर की छत से छलांग लगा दी। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इधर, मल्लू की मौत से आक्रोशित परिजन और गांववालों ने सोमवार सुबह डेहरी-तिलौथू मुख्य सड़क को जामकर प्रदर्शन किया। परिजनों का आरोप- पुलिस ने दिया धक्कामृतक के परिजनों का आरोप है कि पुलिस ने ही मल्लू को धक्का दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। ग्रामीण दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग कर रहे हैं। डेहरी के पुलिस उपाधीक्षक बीके रावत ने बताया कि पुलिस देर रात मल्लू को गिरफ्तार करने गई थी। इसी दौरान मल्लू पुलिस को देखकर छत से भागने के दौरान कूद गया, जिससे उसकी मौत हुई। उन्होंने कहा कि पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।
from Hindi Samachar: हिंदी समाचार, Samachar in Hindi, आज के ताजा हिंदी समाचार, Aaj Ki Taza Khabar, आज की ताजा खाबर, राज्य समाचार, शहर के समाचार - नवभारत टाइम्स https://ift.tt/3yA9o2B
https://ift.tt/3lO1vD9
No comments