Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

Breaking News:

latest

सड़क पर हथियार लेकर खड़े थे तालिबानी, तभी गाड़ी रोकी... काबुल से लौटी भारतीय महिला की आपबीती

गाजियाबाद अफगानिस्तान की सत्ता पर तालिबान के काबिज होने के बाद तेजी से हालात बदल रहे हैं। काबुल एयरपोर्ट पनाह मांग रहे लोगों का नया ठिकान...

गाजियाबाद अफगानिस्तान की सत्ता पर तालिबान के काबिज होने के बाद तेजी से हालात बदल रहे हैं। काबुल एयरपोर्ट पनाह मांग रहे लोगों का नया ठिकाना बन गया है। तमाम लोग अफगानिस्तान छोड़कर जाना चाहते हैं। इन सबके बीच भारत के भी बहुत से लोग वहां फंसे हुए हैं। गाजियाबाद की कनिका गुप्ता भी खौफजदा थीं। हालांकि वह अब भारत सही सलामत पहुंच चुकी हैं। कनिका ने अपनी आपबीती बयां की है। 'मुश्किल से एयरपोर्ट तक पहुंच पाई थी' 17 अगस्त को अफगानिस्तान से लौटीं वैशाली निवासी कनिका गुप्ता अब तक वहां का मंजर भूल नहीं पाई हैं। अपने देश पहुंचकर सुकून महसूस कर रहीं कनिका बताती हैं, 'मैं मुश्किल से एयरपोर्ट तक पहुंच पाई थी। जगह-जगह तालिबानी हथियार लेकर खड़े थे।' फ्रीलांस पत्रकार कनिका दो महीने से ज्यादा वक्त से काबुल में थीं। अफगानिस्तान में कनिका ने कई खबरें कवर कीं कनिका ने बताया कि अभी तक कई भारतीय काबुल में हैं। अफगानिस्तान पर जैसे ही तालिबानियों ने कब्जा किया तो उन्होंने अन्य भारतीयों की तरह भारतीय दूतावास में संपर्क किया। कनिका वहां के मानवीय पहलुओं से जुड़ी खबरों के लिए अफगानिस्तान गई थीं। वहां रहते हुए उन्होंने अफगानिस्तान के लोगों से जुड़ी कई खबरें कवर कीं। 'एयरपोर्ट पर हजारों की भीड़, जगह-जगह तालिबानी खड़े थे' कनिका कहती हैं कि वहां की सड़कों पर भगदड़ मची हुई थी। एयरपोर्ट पर हजारों लोग जमा हो गए थे। कुछ समझ नहीं आ रहा था। दूतावास से खबर मिली कि भारतीय वायुसेना का विमान भारत जाने के लिए तैयार है तो वह बिना देरी के एयरपोर्ट पहुंची, लेकिन सड़क पर जगह-जगह तालिबानी हथियारों के साथ खड़े थे। एक चेक पोस्ट पर उनकी गाड़ी को रोका गया। तालिबानी ड्राइवर से बात करने लगा। उसने कहा कि एयरपोर्ट बंद है। दो घंटे की मशक्कत के बाद तालिबानी ने उन्हें एयरपोर्ट जाने दिया। उनके साथ कुछ और तालिबानी एयरपोर्ट तक गए।


from Hindi Samachar: हिंदी समाचार, Samachar in Hindi, आज के ताजा हिंदी समाचार, Aaj Ki Taza Khabar, आज की ताजा खाबर, राज्य समाचार, शहर के समाचार - नवभारत टाइम्स https://ift.tt/3AWTaBj
https://ift.tt/3mj2b3C

No comments