छतरपुर खजुराहो सांसद और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा (VD Sharma Welcome Stage) के अचानक कार्यक्रम के कारण एक युवक की मौत हो गई। घटना ...

छतरपुर खजुराहो सांसद और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा (VD Sharma Welcome Stage) के अचानक कार्यक्रम के कारण एक युवक की मौत हो गई। घटना गौरिहार की है, जहां सांसद के स्वागत के लिए जल्दबाजी में मंच सजाया गया था। इसमें चोरी से बिजली की कनेक्शन कर दिया गया। खुले बिजली तार की चपेट में आने से 18 साल के अरविंद की मौत हो गई है। हालांकि कार्यक्रम में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा नहीं पहुंचे। अगर वहां पहुंचते और मंच पर करंट फैल जाता तो गंभीर हादसा हो सकता था। जानकारी अनुसार मंगलवार को खजुराहो क्षेत्र के सांसद वीडी शर्मा अपने एक दिवसीय भ्रमण पर थे। संसदीय क्षेत्र के खजुराहो, चंदला में उन्होंने कार्यक्रम किए। अचानक उनका गौरिहार जाने का दौरा तय हो गया। शाम 4 बजे गौरिहार के जनपद कार्यालय में मंच सजाया गया। जिसमें विद्युत व्यवस्था के लिए चोरी से बिजली कनेक्शन कर दिया गया। सांसद वीडी शर्मा गौरिहार तो पहुंचे पर वह मंच तक नहीं गए। कार्यकर्ताओ से मिलकर अन्य कार्यक्रमों में हिस्सा लेने के लिए चले गए। इस दौरान टेंट में कार्यरत युवक अरविंद उर्फ हुक्का बारिश से बचने के लिए मंच के नीचे चला गया। रात्रि में वह टेंट के नीचे ही सो गया, जिसकी वजह से उसकी मौत हो गई है। इसके बाद युवक के परिजनों ने शव रखकर सड़क जाम भी किया था। हालांकि गनीमत यह रही है कि अगर स्वागत मंच पर सांसद पहुंच गए होते तो गंभीर हादसा हो सकता था। हालांकि सवाल यह है कि आखिर बच्चे की मौत की जिम्मेदारी कौन लेगा।
from Hindi Samachar: हिंदी समाचार, Samachar in Hindi, आज के ताजा हिंदी समाचार, Aaj Ki Taza Khabar, आज की ताजा खाबर, राज्य समाचार, शहर के समाचार - नवभारत टाइम्स https://ift.tt/3gS9EDl
https://ift.tt/3BgabGW
No comments