Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

Breaking News:

latest

लालू यादव से जुड़े सबसे बड़े केस में अब बचाव पक्ष करेगा बहस, क्या बढ़ेंगी आरजेडी सुप्रीमो की मुश्किलें?

रवि सिन्हा, रांची अरबों रुपये के बहुचर्चित चारा घोटाले () में क्या आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव () की मुश्किलें बढ़ने वाली हैं? ऐसा इ...

रवि सिन्हा, रांची अरबों रुपये के बहुचर्चित चारा घोटाले () में क्या आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव () की मुश्किलें बढ़ने वाली हैं? ऐसा इसलिए क्योंकि चारा घोटाले से जुड़े सबसे बड़े मामले में रांची स्थित सीबीआई की विशेष अदालत में सुनवाई चल रही है। आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव से जुड़े इस मामले में सीबीआई (CBI) की ओर से बहस पूरी हो गई है। डोरंडा कोषागार से 139.35 करोड़ रुपये की अवैध निकासी से जुड़े आरसी 47 ए/96 के इस मामले में 27 आरोपियों की गवाही के आधार पर सोमवार यानी 9 अगस्त से बचाव पक्ष बहस करेगा। 575 गवाह और दस्तावेजों के आधार पर बहसचारा घोटाले में डोरंडा कोषागार से 1990 से 1995 के बीच 139.35 करोड़ रुपये की अवैध निकासी से जुड़े इस मामले में सुनवाई के दौरान अभियोजन पक्ष ने 575 गवाहों के बयान पर आधार पर बहस पूरी की। इस मामले में अभियोजन की ओर से 15 ट्रंक में रखे दस्तावेज का उल्लेख करते हुए बहस की गई। सीबीआई की ओर से अदालत को बताया गया कि इस मामले में अवैध निकासी फर्जी आवंटन, फर्जी आपूर्ति पत्र और विपत्र से की गई। इसमें पशु, चारा, दवा और उपकरणों की बिना आपूर्ति किए इस राशि की निकासी की गई। बहस के दौरान सामने आई चौंकाने वाली बातेंइस मामले में गवाहों ने बताया कि पशु ढुलाई के लिए बाइक, ऑटो और जीप का इस्तेमाल किया गया। ये बातें देशभर से आए 150 डीटीओ की गवाही में सामने आई है। घोटाले में यह बात भी सामने आयी कि पशुपालन विभाग की बजट से 229 फीसदी निकासी गई थी। इस अवैध निकासी को बिहार के तत्कालीन मुख्यमंत्री सह वित्त मंत्री लालू प्रसाद, तत्कालीन पशुपालन मंत्री, पशुपालन विभाग के क्षेत्रीय पशुपालन अधिकारी और अन्य अधिकारियों-कर्मचारियों के सहयोग से अंजाम दिया गया। लालू यादव समेत 110 आरोपी फेस कर रहे हैं ट्रायलइस मामले में लालू प्रसाद यादव समेत 170 आरोपी थे, जिसमें सुनवाई के दौरान कुछ की मृत्यु हो गई। अभी 110 आरोपी ट्रायल फेस रहे हैं। मामले में 5 आरोपी फरार हैं, जबकि कुछ ने अपना दोष स्वीकार कर लिया है। मामले में प्रमुख आरोपियों में लालू प्रसाद के अलावा तत्कालीन लोक लेखा समिति के सभापति जगदीश शर्मा, ध्रुव भगत और विधायक आरके राणा के अलावा वित्त और पशुपालन विभाग के कई अधिकारी और आपूर्तिकर्ता शामिल हैं।


from Hindi Samachar: हिंदी समाचार, Samachar in Hindi, आज के ताजा हिंदी समाचार, Aaj Ki Taza Khabar, आज की ताजा खाबर, राज्य समाचार, शहर के समाचार - नवभारत टाइम्स https://ift.tt/3yvRu0U
https://ift.tt/3Ah5BaG

No comments