फरीदाबाद हरियाणा में कॉन्स्टेबल भर्ती पेपर लीक मामले की आंच फरीदाबाद तक पहुंच गई है। इस मामले में फरीदाबाद से एक सिपाही समेत 2 को इस मामल...

फरीदाबाद हरियाणा में कॉन्स्टेबल भर्ती पेपर लीक मामले की आंच फरीदाबाद तक पहुंच गई है। इस मामले में फरीदाबाद से एक सिपाही समेत 2 को इस मामले में दबोचा गया है। इनमें से एक फरीदाबाद के सेक्टर-28 पुलिस चौकी पर तैनात कॉन्स्टेबल लोकेश की इसमें भूमिका सामने आ गई है। उसे करनाल पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। जांच में पता चला है कि उसने अपने पड़ोस में रहने वाले एक युवक को दूसरे के नाम से परीक्षा में बैठाया था। लोकेश के साथ काम करने वाले फरीदाबाद के अन्य पुलिसकर्मियों से भी पूछताछ की तैयारी है। साथ ही जिले के अधिकारियों ने भी लोकेश पर विभागीय कार्रवाई की तैयारी शुरू कर दी है। मंगलवार को पुलिस ने उसे रिमांड पर लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। इसके अलावा हिसार के रहने वाले एक अन्य युवक को भी फरीदाबाद से दबोचा गया है। हालांकि, उसकी पहचान अभी उजागर नहीं की गई है। दूसरे पुलिसकर्मी भी संदेह के घेरे मेंपेपर लीक मामले में सिपाही लोकेश के साथ अन्य पुलिसकर्मियों की भूमिका की भी जांच की जा रही है। पता किया जा रहा है कि उसके साथ अन्य पुलिसकर्मी तो नहीं जुड़े हैं। उसकी कॉल डिटेल निकाली गई है। ऐसे में कई पुलिसकर्मी परेशान हैं। पुलिस सूत्रों ने बताया कि डिटेक्टिव स्टाफ टीम फरीदाबाद के इन पुलिसकर्मियों से भी जल्द पूछताछ कर सकती है। उनके रडार पर सेक्टर-28 पुलिस चौकी और सेक्टर-31 थाने में तैनात पुलिसकर्मी भी शामिल हैं। टीम को शक है कि यहां के कुछ पुलिसकर्मी भी इस मामले में लोकेश की मदद कर रहे थे। 7 अगस्त से गायब था लोकेशफरीदाबाद पुलिस के अधिकारियों के मुताबिक लोकेश 7 अगस्त से गैरहाजिर था। 9 अगस्त को परीक्षा थी। अब उसकी गिरफ्तारी से उसके साथी हैरानी जता रहे हैं। अधिकारियों ने कहा है कि उसके खिलाफ करनाल से रिपोर्ट आने पर विभागीय कार्रवाई की रिपोर्ट सरकार को भेजी जाएगी। उसे बर्खास्त किया जा सकता है। फिलहाल उसको करनाल पुलिस ने रिमांड पर लिया हुआ है। जांच में पता चला है कि पेपर लीक मामले में मुख्य आरोपित रोहतक के डीसीपी के गनमैन प्रवेश के साथ वह परीक्षा के दौरान मौजूद था। पिता के नाम पर है मौके पर दिखी बोलेरोहालांकि, सिपाही लोकेश को करनाल से गिरफ्तार बताया जा रहा है, लेकिन चर्चा है कि उसे फरीदाबाद से दबोचा गया है। पुलिस का कहना है कि लोकेश घटना वाले दिन मुख्य आरोपित प्रवेश के साथ हरियाणा सरकार लिखी बोलेरो गाड़ी में मौजूद था। यह गाड़ी लोकेश के पिता सूरज भान निवासी खुबडू रोड गन्नौर, सोनीपत के नाम पर बताई जा रही है। गाड़ी को पलूशन बोर्ड में किराए पर लगाया गया है। पुलिस जल्द ही यह गाड़ी बरामद करेगी। पड़ोसी को परीक्षा में बैठायाजांच में पता चला है कि रौनक की जगह पेपर देने वाला आरोपित विक्की, सिपाही लोकेश का पड़ोसी व जानकार है। उसी ने विक्की का संपर्क प्रवेश से कराया था। आरोपितों का प्रवेश से 6-6 लाख रुपये में परीक्षा पास करवाने के लिए सौदा हुआ था। इसमें लोकेश का भी कमीशन था। 3 दिन के रिमांड के दौरान लोकेश से और भी राज खुलने की संभावना है। सिपाही के थे लग्जरी शौकसेक्टर-28 निवासी लोगों ने बताया कि लोकेश काफी दिनों से सेक्टर-28 पुलिस चौकी में तैनात था। चर्चा है कि वह अवैध वसूली में भी शामिल रहता था। सिपाही होने के बावजूद वह लग्जरी लाइफ स्टाइल में रहता था। लोगों का कहना है कि वह अक्सर कहता था कि उसका कोई कुछ बिगाड़ नहीं सकता है। ट्रेनिंग के दौरान हुई थी दोनों की दोस्तीलोकेश से उसके साथी प्रवेश के बारे में भी पूछताछ हो रही है। इन दोनों ने हरियाणा पुलिस में भर्ती होने के बाद एक साथ ट्रेनिंग की थी, जिसके चलते दोनों की दोस्ती थी। प्रवेश रोहतक के एक डीएसपी का गनमैन है, तो वहीं लोकेश फरीदाबाद के सेक्टर-28 पुलिस चौकी में तैनात है। हिसार के युवक का भी यहां से संबंधआंसर-की बेचने का आरोप में हिसार के जिले के खांडा खेड़ी गांव के रहने वाले युवक को भी करनाल पुलिस ने फरीदाबाद से हिरासत में लिया है। बताया जा रहा है कि उसे सोमवार को हिरासत में लिया गया, लेकिन अभी उसके बारे में खुलासा नहीं किया गया है। इसकी ऊंची पहुंच बताई जा रही है। करनाल के डीएवी पीजी कॉलेज में बने परीक्षा केंद्र से 2 आरोपितों के साथ ही होटल की पार्किंग से भी 2 लोग पकड़े गए थे। पेपर लीक मामले में अभी तक पुलिस कुल 14 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है। अभी मुख्य सरगना फरार है।
from Hindi Samachar: हिंदी समाचार, Samachar in Hindi, आज के ताजा हिंदी समाचार, Aaj Ki Taza Khabar, आज की ताजा खाबर, राज्य समाचार, शहर के समाचार - नवभारत टाइम्स https://ift.tt/3AFfu2h
https://ift.tt/3iEFy7y
No comments